Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lok Sabha Elections 2024: 'संदेशखाली प्रदर्शनकारी' रेखा पात्रा के साथ चुनाव प्रचार के दौरान धक्का-मुक्की, भाजपा उम्मीदवार ने TMC पर लगाया गंभीर आरोप

    Updated: Tue, 30 Apr 2024 03:12 PM (IST)

    भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने एक्स पर लिखा पहले 2 चरणों में शून्य पर आउट होने के बाद टीएमसी की हताशा की कोई सीमा नहीं है। सुप्रीम कोर्ट में बेनकाब होने के बाद ,संदेशखाली के पीड़ितों के बजाय शेख शाहजहां को बचाने के लिए टीएमसी ने बशीरहाट से भाजपा उम्मीदवार रेखा पात्रा पर लाठियों से हमला किया।

    Hero Image
    बशीरहाट लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार रेखा पात्रा ने टीएमसी कार्यकर्ताओं पर धक्का-मुक्की करने का आरोप लगाया।

    पीटीआई, कोलकाता। पश्चिम बंगाल की बशीरहाट लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार रेखा पात्रा ने मंगलवार को आरोप लगाया कि चुनाव प्रचार के दौरान टीएमसी कार्यकर्ताओं ने उनके साथ धक्का-मुक्की की। दूसरी ओर, तृणमूल कांग्रेस ने आरोपों को खारिज कर दिया और भाजपा पर राज्य में सत्तारूढ़ दल के समर्थकों पर हमला करने का आरोप लगाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कथित घटना दोपहर में हुई जब भाजपा कार्यकर्ता बशीरहाट लोकसभा सीट के खारीडांगा पंचायत क्षेत्र में प्रचार कर रहे थे, जिसका संदेशखाली भी एक हिस्सा है। पात्रा ने संवाददाताओं से कहा, "जब हम प्रचार कर रहे थे तो अचानक टीएमसी कार्यकर्ताओं ने हम पर हमला कर दिया। उन्होंने मुझे धक्का दिया और अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं को मारा।"

    यह भी पढ़ें: संदेशखाली से BJP प्रत्याशी रेखा पात्रा को मिली X कैटगरी की सुरक्षा, गृह मंत्रालय ने 6 उम्मीदवारों की बढ़ाई सिक्योरिटी

    भाजपा आईटी सेल के प्रमुख और पश्चिम बंगाल के सह-प्रभारी अमित मालवीय ने आरोप लगाया कि यह घटना टीएमसी की हताशा को दर्शाती है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "पहले 2 चरणों में शून्य पर आउट होने के बाद टीएमसी की हताशा की कोई सीमा नहीं है। सुप्रीम कोर्ट में बेनकाब होने के बाद #संदेशखाली के पीड़ितों के बजाय शेख शाहजहां को बचाने के लिए टीएमसी ने बशीरहाट से भाजपा उम्मीदवार रेखा पात्रा पर लाठियों से हमला किया।"

    मालवीय ने कहा, "ममता बनर्जी को अपनी घोर स्त्रीद्वेषी राजनीति पर शर्म आनी चाहिए। महिला आयोग और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को पश्चिम बंगाल में घटती नागरिक और राजनीतिक स्वतंत्रता का संज्ञान लेना चाहिए।"

    यह भी पढ़ें: 'अपने घुसपैठिए वोट बैंक...', अमित शाह ने ममता बनर्जी को राम मंंदिर प्राण प्रतिष्‍ठा में शामिल न होने पर घेरा

    वहीं, संदेशखाली के टीएमसी विधायक सुकुमार महता ने आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए आरोप लगाया, "बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ही टीएमसी कार्यकर्ताओं की पिटाई की। वे चुनाव से पहले इलाके का माहौल खराब करना चाहते हैं।" बता दें कि स्थानीय टीएमसी नेताओं द्वारा महिलाओं के यौन शोषण के आरोप सामने आने के बाद इस साल फरवरी में संदेशखाली राष्ट्रीय सुर्खियों में आ गया।

    comedy show banner
    comedy show banner