Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संदेशखाली से BJP प्रत्याशी रेखा पात्रा को मिली X कैटगरी की सुरक्षा, गृह मंत्रालय ने 6 उम्मीदवारों की बढ़ाई सिक्योरिटी

    Updated: Tue, 30 Apr 2024 10:03 AM (IST)

    संदेशखाली पीड़िता को गृह मंत्रालय ने एक्स कैटेगरी की सुरक्षा दी गई। बीजेपी उम्मीदवारों की सुरक्षा को लेकर आईबी ने एक रिपोर्ट दी थी जिसके आधारा पर गृह मंत्रालय ने संदेशखाली सहित 5 उम्मीदवारों को एक्स कैटगरी की सुरक्षा मुहैया कराई गई। रेखा पात्र ने संदेशखाली में तृणमूल के पूर्व नेता शाहजहां शेख पर महिलाओं से यौन उत्पीड़न और जमीन कब्जाने का आरोप लगाया था।

    Hero Image
    बशीरबाट लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रेखा पात्रा की सुरक्षा बढ़ाई गई।(फोटो सोर्स: सोशल मीडिया)

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता। पश्चिम बंगाल की बशीरबाट लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रेखा पात्रा की सुरक्षा बढ़ाई गई। संदेशखाली पीड़िता को गृह मंत्रालय ने एक्स कैटेगरी की सुरक्षा दी गई।

    बीजेपी उम्मीदवारों की सुरक्षा को लेकर आईबी ने एक रिपोर्ट दी थी, जिसके आधारा पर गृह मंत्रालय ने संदेशखाली सहित 5 उम्मीदवारों को एक्स कैटगरी की सुरक्षा मुहैया कराई गई। इन सभी की सुरक्षा में सीआईएसएफ के जवान तैनात किए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन लोकसभा उम्मीदवारों को मिली एक्स कैटगरी की सुरक्षा 

    बशीरहाट से उम्मीदवार रेखा पात्रा को X कैटेगरी की सुरक्षा।

    झारग्राम से उम्मीदवार प्रनत टुडू X कैटेगरी की सुरक्षा।

    रायगंज से उम्मीदवार कार्तिक पॉल Y कैटेगरी की सुरक्षा।

    बहरामपुर से उम्मीदवार निर्मल साहा X कैटेगरी सुरक्षा।

    जयनगर से कैंडिडेट अशोक कंडारी को X कैटेगरी सुरक्षा।

    मथुरापुर से प्रत्याशी अशोक पुरकैत को X कैटेगरी की सुरक्षा दी है।

    संदेशखाली का मुख्य आरोपी जेल में बंद

    रेखा पात्र ने संदेशखाली में तृणमूल के पूर्व नेता शाहजहां शेख पर महिलाओं से यौन उत्पीड़न और जमीन कब्जाने का आरोप लगाया था। इसके बाद ही जांच शुरू हुई थी। बता दें कि संदेशखाली केस का मुख्य आरोपी शाहजहां शेख जेल में बंद है।

    वहीं कोलकाता हाईकोर्ट ने संदेशखाली मामले में सीबीआई जांच के आदेश दिए। लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान भाजपा इस मामले को लेकर ममता सरकार के घेर रही है।

    यह भी पढ़ें: Sandeshkhali Case: संदेशखाली मामले में सुवेंदु अधिकारी की मांग, अत्याचार करने वाले सभी TMC नेताओं को कटघरे में खड़ा करना चाहिए

    comedy show banner
    comedy show banner