Sandeshkhali Case: संदेशखाली मामले में सुवेंदु अधिकारी की मांग, अत्याचार करने वाले सभी TMC नेताओं को कटघरे में खड़ा करना चाहिए
नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने रविवार को कहा कि बंगाल में और भी संदेशखाली हैं जहां लोग टीएमसी नेताओं के अत्याचार से पीड़ित हैं। भाजपा तब तक आराम से नहीं बैठेगी जब तक लोगों को हर जगह न्याय नहीं मिल जाता। सुवेंदु ने मांग की कि संदेशखाली के लोगों पर अत्याचार करने वाले सभी व्यक्तियों को न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए।

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने रविवार को कहा कि बंगाल में और भी संदेशखाली हैं जहां लोग टीएमसी नेताओं के अत्याचार से पीड़ित हैं। भाजपा तब तक आराम से नहीं बैठेगी जब तक लोगों को हर जगह न्याय नहीं मिल जाता। सुवेंदु ने मांग की कि संदेशखाली के लोगों पर अत्याचार करने वाले सभी व्यक्तियों को न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए।
संदेशखाली के नैजाट थाना इलाके के दक्षिण आक्रातल्ला में सभा को संबोधित करते हुए सुवेंदु ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में बंगाल में अपनी सभी चार रैलियों में संदेशखाली में महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों का विरोध किया था, लेकिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यहां दौरा करना जरूरी नहीं समझा। अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाने वाली महिला प्रदर्शनकारियों को संदेशखाली में टीएमसी के स्थानीय नेताओं ने प्रताड़ित किया। भाजपा प्रदर्शनकारियों के साथ खड़ी है। भाजपा ही राज्य से भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने में सक्षम होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।