Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अपने घुसपैठिए वोट बैंक...', अमित शाह ने ममता बनर्जी को राम मंंदिर प्राण प्रतिष्‍ठा में शामिल न होने पर घेरा

    By Agency Edited By: Prateek Jain
    Updated: Tue, 30 Apr 2024 03:06 PM (IST)

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन समारोह में शामिल नहीं हुईं क्योंकि उन्हें अपने घुसपैठिया वोट बैंक के नाराज होने का डर था। अम‍ित शाह ने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव यह तय करने वाला है कि लोग देश में परिवार राज चाहते हैं या राम राज्य।

    Hero Image
    बर्धमान पूर्व सीट पर प्रचार के दौरान मेमारी में भाषण देते हुए अमित शाह।

    पीटीआई, मेमारी (पश्चिम बंगाल)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन समारोह में शामिल नहीं हुईं, क्योंकि उन्हें अपने घुसपैठिया वोट बैंक के नाराज होने का डर था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अम‍ित शाह ने पूर्व बर्धमान जिले के मेमारी में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव यह तय करने वाला है कि लोग देश में 'परिवार राज' चाहते हैं या 'राम राज्य'।

    शाह ने संदेशखाली घटना को लेकर बोला हमला

    उन्होंने कहा,

    ममता बनर्जी और टीएमसी नेता राम मंदिर प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए, क्योंकि उन्हें डर था कि घुसपैठिए, जो उनकी पार्टी के वोट बैंक हैं, नाराज हो सकते हैं।

    शाह ने यह भी आरोप लगाया कि टीएमसी संदेशखली के दोषियों को बचाना चाहती है, लेकिन भाजपा उन्हें दंडित करेगी।

    केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा,

    यह चुनाव यह तय करने के बारे में भी है कि क्या आप भतीजे (टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी) को बंगाल के मुख्यमंत्री के रूप में चाहते हैं या नरेंद्र मोदी को भारत के प्रधान मंत्री के रूप में चाहते हैं।

    ममता बनर्जी और उनका भतीजा भाजपा कार्यकर्ताओं पर जितना चाहें उतना अत्याचार कर सकते हैं, लेकिन टीएमसी की हार तय है।

    अमित शाह ने कहा कि टीएमसी के तुष्टीकरण और भ्रष्टाचार के खिलाफ पश्चिम बंगाल की जनता एकजुट हो चुकी है।