पश्चिम बंगाल: 10 सालों में मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक की पत्नी की संपत्ति 26 गुना बढ़ी, शांतिनिकेतन में है करोड़ों का बंगला
राशन घोटाले में गिरफ्तार बंगाल के मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक की संपत्ति को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। उनकी पत्नी की संपत्ति 10 सालों में 26 गुना बढ़ गई है। वहीं मल्लिक की संपत्ति साढ़े पांच गुना बढ़ी है। मंत्री का शांति निकेतन में छह करोड़ का बंगला भी है।

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। Jyoti Priya Mallick: राशन घोटाले में शुक्रवार को गिरफ्तारी के बाद से मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक की संपत्ति को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। उनकी पत्नी मणिदीपा की संपत्ति को लेकर भी सवाल उठाए गए हैं। 2011 और 2021 के चुनावी हलफनामे में मंत्री ने जो संपत्ति का हिसाब-किताब दिया है, उससे पता चलता है कि इन 10 सालों में उनकी कुल चल-अचल संपत्ति साढ़े पांच गुना बढ़ गई है। वहीं पत्नी की संपत्ति 26 गुना बढ़ी है।
शांतिनिकेतन में छह करोड़ का बंगला
मंत्री मल्लिक का बीरभूम जिले के शांतिनिकेतन में छह करोड़ रुपये के बंगले का पता चला है। इसका नाम दोतारा है। सूत्रों के मुताबिक मंत्री ने यह बंगला करीब डेढ़ करोड़ रुपये में खरीदा था। मल्लिक ने खरीदने के बाद करीब 85 लाख रुपये की लागत से बंगले की पेंटिंग कराई है। अब इसकी बाजार कीमत लगभग छह करोड़ रुपये हो गई है। बताया जाता है कि यह बंगला मंत्री की बेटी प्रियदर्शनी मल्लिक के नाम पर है।
यह भी पढ़ें: बंगाल का वो शिक्षक जिसने ब्लैक बोर्ड में बदल दी गली की दीवारें, ग्लोबल टीचर प्राइज के फाइनलिस्ट में हुए शामिल
मंत्री की तीन कंपनियों का पता चला
ईडी सूत्रों के मुताबिक फिलहाल उसे ऐसी तीन कंपनियों श्री हनुमान रियलकान प्राइवेट लिमिटेड, ग्रेसियस इनोवेटिव प्राइवेट लिमिटेड और ग्रेसियस क्रिएशन प्राइवेट लिमिटेड के बारे में पता चला है जिसके जरिए 12 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है। इन कंपनियों में मंत्री ज्योतिप्रिय और गिरफ्तार व्यवसायी बाकिबुर के परिवार के सदस्य निदेशक थे।
यह भी पढ़ें: Bengal: बंगाल के झगड़ाई गांव में 500 साल से चली आ रही अनोखी प्रथा, ऐसे देते हैं दशहरा की शुभकामनाएं
ज्योतिप्रिय के उत्थान का श्रेय ममता को
बंगाल की राजनीति में ज्योतिप्रिय के उत्थान का श्रेय ममता को जाता है। सत्तर के दशक में वह छात्र राजनीति में आए। इसके बाद उनकी मुलाकात कांग्रेस की तत्कालीन नेता ममता से हुई। मल्लिक का जन्म बर्द्धमान के मंतेश्वर में हुआ था। उनकी इकलौती संतान प्रियदर्शिनी मल्लिक उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सचिव हैं। ज्योतिप्रिय पांच भाई हैं। एक भाई स्वाधीन मल्लिक मोहन बागान क्लब के पदाधिकारी हैं। एक और भाई देबप्रिय मल्लिक प्रसिद्ध डाक्टर हैं। अन्य दो भाई भी अपने-अपने क्षेत्र में स्थापित हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।