मां की लाश के साथ 5 दिन से घर में बंद था बेटा, अचानक पहुंची पुलिस; नजारा देख उड़ गए सबके होश
हावड़ा के बालिटीकुड़ी इलाके में एक महिला की लाश 5 दिनों से घर के अंदर बंद पड़ी थी। उसी घर में उसका बेटा भी रह रहा था। मां-बेटे का पड़ोसियों से मिलना-जुलना नहीं था। जब घर से तेज दुर्गंध आने लगी तभी पड़ोसियों को शक हुआ। पुलिस को खबर दी गई। बताया जा रहा है कि उसका बेटा मानसिक रूप से विक्षिप्त है।

जागरण संवाददाता, कोलकाता। हावड़ा के दासनगर थाना अंतर्गत बालिटीकुड़ी इलाके में मां के शव के साथ बेटा पांच दिनों तक घर के अंदर पड़ा रहा। मृतका का नाम पंपा नंदी (50) है, जबकि बेटे का नाम सूरज नंदी है।
रविवार देर शाम पड़ोसियों ने तेज दुर्गंध मिलने पर पुलिस को खबर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो पंपा एक कमरे में मृत हालत में पड़ी थी, जबकि सूरज दूसरे कमरे में था।
मानसिक रूप से विक्षिप्त है बेटा
- बताया जा रहा है कि सूरज मानसिक रूप से विक्षिप्त है। पंपा नंदी के पति की लगभग तीन वर्ष पूर्व कोविड से मौत हो गई थी। वह बेटे के साथ रहती थीं। बेटा हाल के दिनों से बेरोजगार था।
- मां-बेटे का पड़ोसियों से मिलना-जुलना नहीं था। जब घर से तेज दुर्गंध आने लगी, तभी पड़ोसियों को शक हुआ। पुलिस को खबर दी गई।
- मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो कमरे के अंदर पंपा नंदी बिस्तर पर मृत पड़ी थी। उसका शरीर सड़ चुका था और दूसरे कमरे में बेटा सूरज बिस्तर पर था। पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
दुष्कर्म के बाद युवती की हत्या
इसके पहले न्यूटाउन में शुक्रवार सुबह जिस युवती का शव बरामद हुआ था, हत्या से पहले उसके साथ दुष्कर्म हुआ था। पोस्टमार्टम की प्राथमिक रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हुई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि मृतका के यौनांग में चोट के निशान पाए गए हैं।
उसकी छाती पर भी नाखूनों से खरोंच के निशान हैं। उसकी गला दबाकर हत्या की गई थी। दूसरी तरफ इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने पर पुलिस को दो युवकों का पता चला है। फुटेज में देखा गया है कि वारदात से पहले मृतका दो युवकों के साथ मोटरसाइकिल पर बैठकर कहीं जा रही थी।
आरोपियों को तलाश रही पुलिस
पुलिस उन युवकों को तलाश रही है। मृतका उनके साथ कहां जा रही थी, इसका भी पता करने की कोशिश की जा रही है। इस बीच मृतका की शिनाख्त हो गई है। वह न्यूटाउन के गौरांगनगर इलाके की रहने वाली थी।
मालूम हो कि न्यूटाउन के लोहा ब्रिज के पास झाडिय़ों में शव पड़ा मिला था। सुबह की सैर को निकले कुछ लोगों की उसपर नजर पड़ी थी, जिसके बाद उन्होंने न्यूटाउन थाने को सूचित किया था।
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के आतंकियों को कोलकाता से हो रही थी फंडिंग, एसटीएफ ने पूछताछ की तो हुआ खुलासा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।