Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुर्शिदाबाद हिंसा में पिता-पुत्र की हत्या मामले में जियाउल शेख गिरफ्तार, कई सबूत लगे पुलिस के हाथ

    Updated: Sun, 20 Apr 2025 04:13 PM (IST)

    वक्फ (संशोधन) कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिंसा भड़की थी। हिंसा के दौरान 12 अप्रैल को हरगोबिंदो दास और उनके बेटे चंदन दास की हत्या कर दी गई थी। उपद्रवियों ने घर पर तोड़फोड़ भी की थी। पुलिस अब तक इस मामले में कुल चार आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है। चौथे आरोपी को चोपड़ा से गिरफ्तार किया गया है।

    Hero Image
    दोहरे हत्याकांड मामले में पुलिस ने चौथे आरोपी को पकड़ा। ( फाइल फोटो )

    राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। बंगाल के वक्फ संशोधन कानून के नाम पर प्रदर्शन के दौरान मुर्शिदाबाद जिले में हुई हिंसा के दौरान पिता-पुत्र की हत्या के मुख्य आरोपितों में से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शमशेरगंज के जाफराबाद में दो लोगों की हत्या के मामले में यह चौथी गिरफ्तारी है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान जाफराबाद के पड़ोसी गांव सुलिताला पुरबापारा निवासी जियाउल शेख के रूप में हुई है। वह 12 अप्रैल से वारदात के बाद से ही फरार था।

    चोपड़ा से पकड़ा गया जियाउल

    जियाउल घर-घर घूम कर कपड़ा बेचने का कार्य करता था। ऐसे में उसने इस हत्या को क्यों अंजाम दिया इसकी जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि विशेष कार्य बल (STF) और विशेष जांच दल (SIT) ने शेख को उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा स्थित उसके ठिकाने से शनिवार को गिरफ्तार किया।

    पुलिस के हाथ लगे कई सबूत

    अधिकारी ने कहा कि यह व्यक्ति उन मुख्य आरोपितों में से एक है, जिन्होंने साजिश रचकर 12 अप्रैल को हरगोबिंदो दास और उसके बेटे चंदन दास के घर पर तोड़फोड़ करने और उनकी हत्या करने के लिए भीड़ को उकसाया था। उन्होंने कहा कि पुलिस के पास 12 अप्रैल को अपराध स्थल पर उसकी मौजूदगी को साबित करने के लिए सीसीटीवी फुटेज और उसके मोबाइल फोन संबंधी जानकारी समेत कई सबूत हैं।

    दो भाई भी हो चुके गिरफ्तार

    इससे पहले, पुलिस ने दो भाइयों कालू नादर और दिलदार के अलावा इंजमाम उल हक नाम के व्यक्ति को पिता-पुत्र की हत्या में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया था। कालू को बीरभूम जिले के मुराराई से गिरफ्तार किया गया जबकि उसके भाई दिलदार को बांग्लादेश सीमा क्षेत्र से सुती पुलिस थाने के अधिकार क्षेत्र में पकड़ा गया।

    100 से अधिक प्राथमिकी दर्ज

    तीसरे आरोपित को जाफराबाद के पड़ोसी गांव सुरीपारा से पकड़ा गया। पुलिस अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने मुर्शिदाबाद हिंसा के मामलों में 100 से अधिक प्राथमिकी दर्ज की हैं।  इन मामलों में अब तक 276 लोगों को गिरफ्तार किया है। वक्फ अधिनियम में संशोधन को लेकर हालिया विरोध प्रदर्शनों के दौरान हुई हिंसा में तीन लोगों की मौत हुई है।

    यह भी पढ़ें: क्या एक साथ आएंगे राज और उद्धव ठाकरे? संजय राउत ने बताई अंदर की बात; फडणवीस बोले- यह अच्छा कदम

    यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में दिखे 3 संदिग्ध, सुरक्षाबल अलर्ट; इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी