जम्मू-कश्मीर के कठुआ में दिखे 3 संदिग्ध, सुरक्षाबल अलर्ट; इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी
Seach Operation in Kathua जम्मू- कश्मीर के कठुआ जिले में रसाना के वन क्षेत्र में तीन संदिग्ध व्यक्तियों की आवाजाही की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरू किया है। स्थानीय पुलिस सेना और सीआरपीएफ के जवान संयुक्त रूप से अभियान में शामिल हैं। हालांकि अभी तक संदिग्धों का कोई सुराग नहीं मिला है। जंगल में तलाशी अभियान जारी है।
पीटीआई, जम्मू। सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में एक जंगल क्षेत्र के पास तीन संदिग्ध व्यक्तियों की आवाजाही की सूचना मिलने के बाद रविवार को तलाशी अभियान शुरू किया। अधिकारियों ने बताया कि एक पुजारी ने तड़के करीब साढ़े तीन बजे रसाना के जंगल क्षेत्र की ओर बैकपैक लिए तीन व्यक्तियों को बढ़ते देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी।
बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान
उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस के एक विशेष अभियान समूह ने सेना और सीआरपीएफ के जवानों के साथ मिलकर तुरंत इलाके की घेराबंदी की और संदिग्ध व्यक्तियों का पता लगाने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया। हालांकि, अधिकारियों ने बताया कि अभी तक संदिग्ध व्यक्तियों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। उन्होंने बताया कि अंतिम रिपोर्ट मिलने तक वन क्षेत्र के काफी अंदर तक तलाशी अभियान जारी था।
बिलावर में भी दिखे थे संदिग्ध
वहीं बिलावर में संदिग्धों के दिखने का क्रम जारी है। इसके कारण कंडी से लेकर पहाड़ी क्षेत्र के गांवों व जंगलों को लगातार सेना व सीआरपीएफ जवान द्वारा चप्पे-चप्पे को खंगाला जा रहा है। हालांकि अभी भी पुलिस के हाथ खाली हैं।
उधर, क्षेत्र में चर्चा है कि शनिवार को भी रामकोट क्षेत्र के रजवालता में आतंकियों व सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई है। लेकिन सुरक्षा बलों का कहना है कि तलाशी अभियान के दौरान क्षेत्र को सुरक्षित बनाने के लिए कवर फायर किया जाता है जिसे लोग मुठभेड़ मानकर दहशत में आ जा रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।