Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या एक साथ आएंगे राज और उद्धव ठाकरे? संजय राउत ने बताई अंदर की बात; फडणवीस बोले- यह अच्छा कदम

    Updated: Sun, 20 Apr 2025 02:39 PM (IST)

    महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे और शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे तमाम मतभेदों को भूलाकर एक साथ आ सकते हैं। दोनों के बीच भावनात्मक बातचीत का दौर जारी है। हालांकि दोनों दलों के बीच अभी तक कोई गठबंधन नहीं हुआ है। शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत का कहना है कि दोनों भाई साथ मिलकर गठबंधन पर अंतिम फैसला लेंगे।

    Hero Image
    उद्धव और राज ठाकरे। ( फाइल फोटो )

    एएनआई, मुंबई। मुंबई में नगर निगम चुनाव से पहले उद्धव और राज ठाकरे के बीच संभावित गठबंधन की चर्चा है। इस बीच शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने कहा कि अभी तक कोई गठबंधन नहीं हुआ है। सिर्फ भावनात्मक बातचीत चल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने यह भी कहा कि दोनों भाइयों के बीच रिश्ता टूटा नहीं है। राज ठाकरे महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख हैं। वहीं उद्धव ठाकरे पास शिवसेना (यूबीटी) की कमान है।

    हमारा रिश्ता टूटा नहीं है

    संजय राउत ने कहा कि अभी तक कोई गठबंधन नहीं हुआ है। सिर्फ भावनात्मक बातचीत जारी है। राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे भाई हैं। हम वर्षों से साथ हैं। हमारा रिश्ता टूटा नहीं है... दोनों भाई गठबंधन के बारे में फैसला करेंगे। हमने उद्धव जी की बात मान ली है: महाराष्ट्र के लिए अगर हमें (मनसे और शिवसेना-यूबीटी) साथ आने की जरूरत पड़ी तो हम साथ आएंगे।

    शिवसेना को तोड़ने वालों से संबंध नहीं

    संजय राउत ने आगे कहा कि महाराष्ट्र के हितैषी होने का दावा करने वाली पार्टियां असल में महाराष्ट्र की दुश्मन हैं। उन्होंने शिवसेना को तोड़ा। ऐसी पार्टियों से कोई संबंध नहीं रखना चाहिए। बता दें कि कुछ दिनों पहले महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने राज ठाकरे से मुलाकात की थी।

    संजय राउत ने कहा, " उद्धव जी ने कहा कि कुछ दल हैं, जो महाराष्ट्र के हितैषी होने का दावा करते हैं, मगर वे महाराष्ट्र के दुश्मन हैं। उन्होंने महाराष्ट्र के गौरव पर हमला करने के लिए बालासाहेब की शिवसेना को तोड़ा। ऐसी पार्टियों के साथ हमें कोई संबंध नहीं रखना चाहिए, तभी हम सच्चे महाराष्ट्रीयन हो सकते हैं और यह कोई शर्त नहीं बल्कि महाराष्ट्र के लोगों की भावना हैं।

    फडणवीस बोले- यह अच्छी बात

    उधर, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दोनों चचेरे भाइयों के एक साथ आने की संभावना का स्वागत किया। उन्होंने इसे एक अच्छा कदम बताया। फडणवीस ने कहा, "अगर दोनों साथ आते हैं तो हमें खुशी होगी। अगर लोग अपने मतभेद सुलझा लेते हैं तो यह अच्छी बात है।

    मैं इसके बारे में और क्या कह सकता हूं?" फडणवीस ने राज ठाकरे के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी है, जिसमें मनसे प्रमुख ने पिछले मतभेदों को भुलाकर शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे के साथ आने की इच्छा जाहिर की थी।

    यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में बादल फटने से भारी तबाही, रामबन जिले में 3 की मौत; 40 से ज्यादा घर क्षतिग्रस्त

    यह भी पढ़ें: शादी से चंद दिन पहले गाजा की पत्रकार की एयरस्ट्राइक में मौत, अंतिम इच्छा बनी ब्रेकिंग न्यूज; मारे गए परिवार के 10 लोग