Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Teacher Recruitment Scam : पार्थ चटर्जी की संपत्ति के सारे दस्तावेज अधिवक्ता को सौंपेगा प्रवर्तन निदेशालय

    By Jagran NewsEdited By: Nidhi Vinodiya
    Updated: Wed, 16 Nov 2022 08:50 PM (IST)

    शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की संपत्ति से संबंधित सारे दस्तावेज ईडी उनके अधिवक्ता को सौंपेगी। केंद्रीय एजेंसी के सूत्रों ने बुधवार को इसकी पुष्टि की है। ईडी ने ये सारे दस्तावेज पार्थ के अधिवक्ता को देने का निर्णय लिया है।

    Hero Image
    पार्थ चटर्जी की संपत्ति के सारे दस्तावेज अधिवक्ता को सौंपेगा प्रवर्तन निदेशालय, फाइल फोटो

    कोलकाता, राज्य ब्यूरो  ।   शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की संपत्ति से संबंधित सारे दस्तावेज ईडी उनके अधिवक्ता को सौंपेगी। केंद्रीय एजेंसी के सूत्रों ने बुधवार को इसकी पुष्टि की है। पार्थ चटर्जी के अधिवक्ता ने अलीपुर कोर्ट में चटर्जी की पेशी के दौरान दावा किया था कि चटर्जी की संपत्ति के रूप में जिन दस्तावेजों का जिक्र किया जा रहा है वे हमें उपलब्ध नहीं कराए गए हैं। जब तक वह सारे दस्तावेज नहीं दिए जाएंगे तब तक स्पष्ट नहीं होगा कि वे संपत्ति पार्थ के हैं या नहीं। इसकी जांच अलग से जरूरी है। इसके बाद ही ईडी ने ये सारे दस्तावेज पार्थ के अधिवक्ता को देने का निर्णय लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विदेशों में भी है पार्थ की संपत्ति 

    बताया गया है कि सीडी की शक्ल में सारे दस्तावेज डिजिटाइज कर अधिवक्ता को दिया जाएगा। पार्थ चटर्जी के खिलाफ कोर्ट में जो चार्जशीट दाखिल की गई है उसमें ईडी ने बताया है कि न केवल बंगाल और देश के दूसरे राज्यों में बल्कि पार्थ की संपत्ति विदेश में भी है। यहां तक कि कुत्ते के रहने के लिए उसने अलग से एक पूरी बिल्डिंग खरीदी  थी।

    ईडी के साथ सीबीआइ भी चौतरफा घेराबंदी कर रही

    चटर्जी के अधिवक्ता सलीम रहमान ने बुधवार को कहा कि पार्थ चटर्जी को केवल जेल में रखने की जुगत केंद्रीय एजेंसी लगा रही है। यहां तक कि ईडी के साथ सीबीआइ भी चौतरफा घेराबंदी कर रही है जबकि चटर्जी के खिलाफ कोई नया तथ्य नहीं मिल रहा। दावे किए जा रहे हैं कि उनकी संपत्ति बहुत बड़ी है जो गैरकानूनी रुपये से खरीदी गई है लेकिन संपत्ति के दस्तावेज ही नहीं दिए जा रहे हैं। अगर ईडी ऐसा कोई दस्तावेज देती है तो उसे जांचां जाएगा ताकि यह साफ हो सके कि संपत्ति पार्थ की ही है।

    Kolkata News: आदिवासी महिला पर टिप्पणी के आरोप में सुवेंदु अधिकारी पर FIR, मंत्री ने पुलिस को दी थी शिकायत

    Bengal Politics: 'बड़े-बड़े चुनावों में कहां से आता है हजार- हजार करोड़ रुपये', केंद्र पर ममता का हमला