Kolkata News: आदिवासी महिला पर टिप्पणी के आरोप में सुवेंदु अधिकारी पर FIR, मंत्री ने पुलिस को दी थी शिकायत
झाडग़्राम थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। तृणमूल का आरोप है कि सुवेंदु ने आदिवासी समुदाय से आने वाली विधायक हांसदा के खिलाफ पिछले दिनों अमर्यादित टिप्पणी की थी जिसका पार्टी ने वीडियो क्लिप जारी किया है। तृणमूल समर्थकों ने सुवेंदु की गिरफ्तारी की मांग करते रैली भी निकाली थी।

राज्य ब्यूरो, कोलकाता : बंगाल सरकार में मंत्री व तृणमूल कांग्रेस की विधायक बीरबाहा हांसदा ने अपने खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर बुधवार को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व भाजपा विधायक सुवेंदु अधिकारी के खिलाफ पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई। उन्होंने झाडग़्राम थाने में यह प्राथमिकी दर्ज कराई है। तृणमूल का आरोप है कि सुवेंदु ने आदिवासी समुदाय से आने वाली विधायक हांसदा के खिलाफ पिछले दिनों अमर्यादित टिप्पणी की थी, जिसका पार्टी ने वीडियो क्लिप जारी किया है।
सुवेंदु की गिरफ्तारी की मांग करते हुए रैली भी निकाली थी
बता दें कि इससे पहले मंत्री बीरबाहा हांसदा पर विवादित टिप्पणी के लिए दो आदिवासी युवकों ने हुगली जिले के सिंगुर थाने में मंगलवार को सुवेंदु के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। तृणमूल समर्थकों ने इस मामले में सुवेंदु की गिरफ्तारी की मांग करते हुए रैली भी निकाली थी।
तृणमूल ने दो दिन पहले सुवेंदु का पुराना वीडियो जारी किया
गौरतलब है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के रंग रूप को लेकर राज्य के मंत्री व विधायक अखिल गिरि द्वारा हाल में की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर चौतरफा घिरीं तृणमूल ने दो दिन पहले सुवेंदु का एक पुराना वीडियो जारी किया। इसमें वह मंत्री बीरबाहा हांसदा पर कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी करते नजर आ रहे है। हालांकि दैनिक जागरण इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।
अभिषेक बनर्जी ने पीएम व नड्डा से की थी ये मांग
इससे पहले बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा मंत्री अखिल गिरि की टिप्पणी के लिए माफी मांगने के बाद तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने मंगलवार को सवाल किया था कि क्या प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा बीरबाहा हांसदा के खिलाफ सुवेंदु की अपमानजनक टिप्पणी के लिए माफी मांगेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।