Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईडी ने बंगाल स्कूल भर्ती घोटाले में निजी फाइल डाउनलोड करने पर अधिकारी से मांगा स्पष्टीकरण

    By Jagran NewsEdited By: Devshanker Chovdhary
    Updated: Fri, 01 Sep 2023 08:05 PM (IST)

    बंगाल स्कूल भर्ती घोटाले मामले में ईडी ने अपने एक अधिकारी के कंप्यूटर से निजी फाइलें डाउनलोड करने पर कड़ी आपत्ति जताई है। अधिकारी ने पिछले महीने बंगाल में छापेमारी के दौरान एक कंप्यूटर से कुछ निजी फाइलें डाउनलोड की थीं। सूत्रों ने बताया कि ईडी के शीर्ष अधिकारियों ने संबंधित अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा है। तलाशी के दौरान एक कॉर्पोरेट इकाई के कंप्यूटर से निजी फाइलें डाउनलोड की गईं।

    Hero Image
    अधिकारी ने छापेमारी के दौरान एक कंप्यूटर से कुछ निजी फाइलें डाउनलोड की थीं।

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता। बंगाल स्कूल भर्ती घोटाले मामले में ईडी ने अपने एक अधिकारी के कंप्यूटर से निजी फाइलें डाउनलोड करने पर कड़ी आपत्ति जताई है। अधिकारी ने पिछले महीने बंगाल में छापेमारी के दौरान एक कंप्यूटर से कुछ निजी फाइलें डाउनलोड की थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निजी फाइल डाउनलोड करने पर ईडी ने मांगा जवाब

    सूत्रों ने बताया कि ईडी के शीर्ष अधिकारियों ने संबंधित अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा है। तलाशी अभियान के दौरान एक कॉर्पोरेट इकाई के कंप्यूटर से निजी फाइलें डाउनलोड की गईं। वह भी ऐसे कंप्यूटर से जो केंद्रीय जांच के दायरे में आता है।

    हरकत से शीर्ष अधिकारी नाराज

    सूत्रों ने आगे बताया कि एजेंसी के शीर्ष अधिकारी इस पूरी घटना से नाखुश हैं। उनका मानना है कि अधिकारी की ओर से इस तरह की गैर-जिम्मेदाराना हरकत से न सिर्फ मामले की गंभीरता कम हुई है, बल्कि केंद्रीय एजेंसी के लिए भी काफी शर्मिंदगी पैदा हुई है।

    इस संबंध में उक्त कॉर्पोरेट इकाई के एक कर्मचारी द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के बाद कोलकाता पुलिस के साइबर अपराध प्रभाग ने पहले ही मामले की जांच शुरू कर दी है। ईडी ने शहर पुलिस को बताया था कि उनके एक अधिकारी ने उक्त कॉर्पोरेट इकाई के कंप्यूटर से 16 निजी फाइलें डाउनलोड कीं।

    अधिकारी ने बेटी से जुड़ी फाइल की थी डाउनलोड

    जानकारी के अनुसार, ये फाइलें उनकी बेटी के लिए हॉस्टल की तलाश से जुड़ी थीं। जिसने हाल ही में एक प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया है। ईडी ने यह भी स्पष्ट किया है कि हॉस्टल से संबंधित फाइलों की डाउनलोडिंग छापेमारी और तलाशी अभियान खत्म होने के बाद की गई थी।

    यह सीसीटीवी की निगरानी में और कंपनी के कर्मचारियों के साथ-साथ वहां मौजूद स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में किया गया। वहां मौजूद दो स्वतंत्र गवाहों में पंजाब नेशनल बैंक के एक उप प्रबंधक और एक सहायक प्रबंधक शामिल थे।