शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में दोहरी रणनीति अपनाएगी ED, सोच-समझकर लोगों को करेगी गिरफ्तार
बंगाल में हुए करोड़ों रुपये के शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच कर रही ईडी अगले चरण में दोहरी रणनीति अपनाएगी। इस मामले में आगे उन्हीं लोगों की गिरफ्तारी की जाएगी जिन्हें जमानत मिलने की संभावना न हो। फाइल फोटो।

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। बंगाल में हुए करोड़ों रुपये के शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच कर रही ईडी अगले चरण में दोहरी रणनीति अपनाएगी। आगे काफी सोच-समझकर गिरफ्तारियां की जाएंगी और कुछ आरोपितों को सरकारी गवाह बनाने पर भी विचार किया जाएगा।
ईडी के प्रमुख ने दिया निर्देश
कोलकाता के दौरे पर आए ईडी के प्रमुख संजय मिश्रा की ओर से इस बाबत निर्देश मिला है। मिश्रा ने गत शुक्रवार को कोलकाता में ईडी के शीर्ष अधिकारियों और कानूनी जानकारों के साथ बैठक की थी।
ईडी अब इन लोगों को करेगी गिरफ्तार
ईडी सूत्रों ने बताया कि आगे उन्हीं लोगों की गिरफ्तारी की जाएगी, जिन्हें जमानत मिलने की संभावना न हो। इसी तरह कुछ आरोपितों को सरकारी गवाह बनाने की भी योजना है। गिरफ्तार किए गए दो बिचौलियों तापस मंडल और नीलाद्रि घोष ने सरकारी गवाह बनने की इच्छा जताई है। ईडी इस मामले में कानूनी विचार-विमर्श के बाद ही अंतिम निर्णय लेगी।
आरोपी को सरकारी गवाह बनाने की योजना
कानूनी जानकारों का कहना है कि एक आरोपित के सरकारी गवाह बनने की प्रक्रिया बेहद लंबी है। कलकत्ता हाई कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता कौशिक गुप्ता के अनुसार, सीआरपीसी की धारा 306 में इस संबंध में प्रावधान हैं लेकिन प्रक्रिया थोड़ी जटिल है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।