स्पेन और दुबई के 11 दिवसीय दौरे पर रवाना हुई CM ममता बनर्जी, बिजनेस शिखर सम्मेलन में होंगी शामिल
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कुछ वरिष्ठ अधिकारियों के साथ दुबई के लिए रवाना हो चुकी हैं। इस दौरान वह दुबई और स्पेन में होने वाले बिजनेस समिट में शामिल होंगी। हालांकि फ्लाइट में कुछ तकनीकी खराबी आने के कारण उन्होंने तीन घंटे की देरी से उड़ान भरी। सूत्रों के मुताबिक सीएम बार्सिलोना प्रवास के दौरान ला लीगा के अध्यक्ष जेवियर टेबास से मुलाकात कर सकती हैं।
कोलकाता, पीटीआई। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दुबई के लिए लगभग तीन घंटे की देरी से रवाना हुईं। एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि उड़ान में तकनीकी खराबी के कारण उन्हें उड़ान भरने में देरी हुई।
तीन घंटे की देरी से हुई रवाना
ममता बनर्जी और उनकी टीम, सुबह 8.30 बजे नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से स्पेन और दुबई के 12 दिवसीय दौरे के लिए रवाना होने वाली थी। दरअसल, वह राज्य में निवेश आकर्षित करने के लिए बिजनेस समिट में शामिल होने के लिए गई हैं।
हालांकि, मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि तकनीकी खराबी के कारण सीएम ममता की उड़ान में लगभग तीन घंटे की देरी हुई। हवाई अड्डे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जिस उड़ान को बनर्जी और उनकी टीम को संयुक्त अरब अमीरात ले जाना था, वह दुबई से देरी से पहुंची थी।
#WATCH | Kolkata | West Bengal CM Mamata Banerjee leaves for Madrid, Spain to participate in a three-day business summit. pic.twitter.com/e4GrNVC7ei
— ANI (@ANI) September 12, 2023
बिजनेस समिट में होंगी शामिल
कनेक्टिंग फ्लाइट की अनुपलब्धता के कारण बनर्जी, दुबई में एक रात रुकेंगी और अगले दिन स्पेन की राजधानी मैड्रिड के लिए रवाना होंगी। हवाईअड्डे पर मीडिया से बात करते हुए बनर्जी ने कहा, "हमें विदेश गए पांच साल हो गए हैं। इस साल के अंतर्राष्ट्रीय कोलकाता पुस्तक मेले का थीम देश स्पेन था। वे विनिर्माण और अन्य उद्योगों में अच्छे हैं। हम वहां व्यापार सम्मेलनों में शामिल होंगे।"
सीएम ममता ने कहा, "विदेशी प्रतिनिधि बार-बार यहां आते हैं, लेकिन हम नहीं जाते, इसलिए अब हम जा रहे हैं। दुबई में एक बिजनेस कॉन्फ्रेंस भी होने वाली है। मैं आप लोगों को समय-समय पर सूचित करती रहूंगी।"
यह भी पढ़ें: Bengal: ED दफ्तर पहुंची TMC सांसद नुसरत जहां, फ्लैट ब्रिकी में करोड़ों की धोखाधड़ी का मामले में होगी पूछताछ
कई वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक में होंगे शामिल
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री के साथ मुख्य सचिव एच के द्विवेदी, अन्य वरिष्ठ अधिकारी और मोहन बागान और पूर्वी बंगाल के फुटबॉल क्लबों के एक-एक प्रतिनिधि भी इस बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली, इस समय लंदन में ही हैं, जो मैड्रिड में अपने लोगों से जुड़ेंगे।
ममता बनर्जी ने मंगलवार को राज्य सचिवालय नबन्ना में संवाददाताओं से कहा, "हम तीन दिनों के लिए मैड्रिड में रहेंगे, जिसके दौरान हम एक बिजनेस शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे और अनिवासी बंगालियों से मिलेंगे। वहां से, हम बार्सिलोना के लिए ट्रेन लेंगे, जहां हम बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट के लिए दो दिवसीय बैठक में भाग लेंगे।
पांच साल में पहला विदेशी दौरा
सीएम ने कहा कि यह पांच साल में उनका पहला विदेशी दौरा होगा, क्योंकि केंद्र ने उन्हें पहले अनुमति नहीं दी थी। बनर्जी ने कहा कि वह और उनकी टीम दुबई लौटेगी, जहां बीजीबीएस पर एक बैठक और कुछ अन्य बैठकें भी निर्धारित हैं। उन्होंने कहा, "23 सितंबर को कोलकाता लौटने से पहले हम डेढ़ दिन दुबई में रहेंगे।"
फुटबॉल क्लब के अध्यक्ष से कर सकती हैं मुलाकात
यह पूछे जाने पर कि क्या वह बार्सिलोना में अपने प्रवास के दौरान किसी फुटबॉल क्लब के किसी पदाधिकारी से मिलेंगी, तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि कुछ तो सरप्राइज रहने दीजिए। बनर्जी ने कहा, "जब मैं वहां जा रही हूं, मैं बंगाल के लिए कुछ करना चाहता हूं।" राज्य सरकार के सूत्रों ने कहा कि बनर्जी अपने बार्सिलोना प्रवास के दौरान ला लीगा के अध्यक्ष जेवियर टेबास से मुलाकात कर सकती हैं। गौरतलब है कि बार्सिलोना कई विश्व प्रसिद्ध फुटबॉल क्लबों का गढ़ माना जाता है।
यह भी पढ़ें: सीएम ममता ने निभाया TMC का चुनावी वादा, उपचुनाव जीतने के बाद धूपगुड़ी को की सब-डिवीजन बनाने की घोषणा
अधिकारियों को दिए खास निर्देश
ममता बनर्जी ने अपने दौरे से पहले राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि उनक अनुपस्थिति में कानून और व्यवस्था को बाधित करने वाले किसी भी प्रयास को रोकने को लिए ठोस कदम उठा सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।