Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bengal: ED दफ्तर पहुंची TMC सांसद नुसरत जहां, फ्लैट ब्रिकी में करोड़ों की धोखाधड़ी का मामले में होगी पूछताछ

    तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद नुसरत जहां (Nusrat Jahan) को ईडी ने समन भेजकर 12 सितंबर को पेश होने का निर्देश दिया था जिसके बाद वह साल्टलेक में सीजीओ कॉम्प्लेक्स में पेश हुई हैं। फ्लैट धोखाधड़ी मामले में सांसद को पूछताछ का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही सेवन सेंस इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के एक अन्य निदेशक को समन जारी हुआ है।

    By Jagran NewsEdited By: Shalini KumariUpdated: Tue, 12 Sep 2023 11:31 AM (IST)
    Hero Image
    पूछताछ का सामने करने ईडी दफ्तर पहुंची नुसरत जहां

    कोलकाता, ऑनलाइन डेस्क। तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहां फ्लैट बिक्री में करोड़ों की धोखाधड़ी मामले में पूछताछ का सामने करने के लिए ईडी दफ्तर पहुंच गई है। मंगलवार सुबह साल्टलेक में सीजीओ कॉम्प्लेक्स में ईडी अधिकारी नुसरत जहां से पूछताछ कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करोड़ों के धोखाधड़ी मामले में हो रही पूछताछ

    बता दें कि 2014-15 में 400 से ज्यादा वरिष्ठ नागरिकों ने एक कंपनी में पैसा जमा किया था। इस दौरान प्रत्येक व्यक्ति से 5.5 लाख रुपये लिए गए और उन्हें इसके बदले में 1,000 वर्ग फुट का फ्लैट देने का वादा किया गया था। हालांकि, ऐसा नहीं किया गया और न तो किसी को फ्लैट मिला और न ही पैसे वापस दिए गए।

    यह भी पढ़ें: Kolkata: वित्तीय धोखाधड़ी मामले में नुसरत जहां को लगभग तीन महीने की राहत, दिसंबर में होगी अगली सुनवाई

    कंपनी से रिश्ता न होने का किया दावा

    उस दौरान कंपनी की एकमात्र निदेशक नुसरत जहां ही थी। भाजपा नेता शंकुदेव ने इस संबंध में ईडी कार्यालय में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद से ईडी ने नुसरत पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया। हालांकि, नुसरत ने दावा है कि वह ऐसी किसी कंपनी से नहीं जुड़ी हैं और मामले की जांच में पूरा सहयोग देंगी।

    निदेशक को भी किया तलब

    हालांकि, इस मामले में जांच एजेंसी ने उक्त कार्पोरेट इकाई सेवन सेंस इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के एक अन्य निदेशक राकेश सिंह को भी तलब किया है। इन्हें भी 12 सितंबर को कोलकाता के साल्टलेक स्थित केंद्रीय एजेंसी के सीजीओ कांप्लेक्स कार्यालय में उपस्थित होने के लिए कहा गया है।

    यह भी पढ़ें: सीएम ममता ने निभाया TMC का चुनावी वादा, उपचुनाव जीतने के बाद धूपगुड़ी को की सब-डिवीजन बनाने की घोषणा