Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम ममता ने निभाया TMC का चुनावी वादा, उपचुनाव जीतने के बाद धूपगुड़ी को की सब-डिवीजन बनाने की घोषणा

    विदेश रवाना होने से पहले सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जलपाईगुड़ी जिले के धूपगुड़ी को नया सब-डिवीजन बनाने की घोषणा कर दी। मालूम हो कि ममता बनर्जी मंगलवार को विदेश जा रही है उससे पहले सोमवार को मुख्यमंत्री ने नवान्न में धूपगुड़ी को नया सब-डिवीजन बनाने की बात कहीं। बानरहाट क्षेत्र के कुछ इलाकों को शामिलकर धूपगुड़ी सब-डिवीजन बनाया जाएगा।

    By Jagran NewsEdited By: Sonu GuptaUpdated: Mon, 11 Sep 2023 07:43 PM (IST)
    Hero Image
    मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने धूपगुड़ी को सब-डिवीजन बनाने की घोषणा की। फाइल फोटो।

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता। विदेश रवाना होने से पहले सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जलपाईगुड़ी जिले के धूपगुड़ी को नया सब-डिवीजन बनाने की घोषणा कर दी। विधानसभा उपचुनाव के प्रचार के दौरान ममता के भतीजे व तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने वादा किया था कि चुनाव जीतने के बाद धूपगुड़ी को सब डिवीजन घोषित किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार से विदेश दौरे पर रहेंगी सीएम

    अपने भतीजे के वादे को ममता ने उपचुनाव में जीत मिलने के बाद पूरा करने की घोषणा की। मालूम हो कि ममता बनर्जी मंगलवार को विदेश जा रही है उससे पहले सोमवार को मुख्यमंत्री ने नवान्न में धूपगुड़ी को नया सब-डिवीजन बनाने की बात कहीं।

    यह भी पढ़ेंः सीएम ममता ने बदले मंत्रियों के विभाग, बाबुल सुप्रियो से पर्यटन छीन इंद्रनील को दी जिम्मेदारी

    धूपगुड़ी सीट पर टीएमसी का कब्जा

    पिछले मंगलवार, 5 सितंबर को धूपगुड़ी में विधानसभा उपचुनाव हुआ था। जिसका रिजल्ट शुक्रवार को घोषित हुआ। तृणमूल ने धूपगुड़ी सीट भाजपा से छीन ली है। तृणमूल उम्मीदवार निर्मल चंद्र राय 4309 वोटों से जीत दर्ज की है। इसके बाद सोमवार को ममता ने कहा कि मैंने वादा पूरा कर दिया है। बानरहाट क्षेत्र के कुछ इलाकों को शामिलकर धूपगुड़ी सब-डिवीजन बनाया जाएगा।

    मंत्रिमंडल में भी की फेरबदल

    मालूम हो कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की स्पेन और दुबई यात्रा से पहले कैबिनेट में फेरबदल की चर्चा जोरों पर थी। मुख्यमंत्री ने मंगलवार को अपनी रवानगी से पहले सोमवार को कुछ मंत्रियों के विभागों में फेरबदल कर दिया। इस फेरबदल से दो बातें स्पष्ट हैं। एक तो ममता ने बाबुल सुप्रियो की जिम्मेदारी कम कर दी। साथ ही वन मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक की अहमियत बढ़ गई है।

    यह भी पढ़ेंः बंगाल भर्ती घोटाला: कुंतल के पत्र की संयुक्त जांच के आदेश के खिलाफ सीबीआई ने किया कलकत्ता हाई कोर्ट का रुख