Bengal: सीएम ममता ने बदले मंत्रियों के विभाग, बाबुल सुप्रियो से पर्यटन छीन इंद्रनील को दी जिम्मेदारी
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की स्पेन और दुबई यात्रा से पहले कैबिनेट में फेरबदल की चर्चा जोरों पर थी। मुख्यमंत्री ने मंगलवार को अपनी रवानगी से पहले सोमवार को कुछ मंत्रियों के विभागों में फेरबदल कर दिया। ममता ने बाबुल सुप्रियो की जिम्मेदारी कम कर दी। साथ ही वन मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक की अहमियत बढ़ गई है। बाबुल से पर्यटन विभाग छीन कर इंद्रनील सेन को दे दिया है।

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की स्पेन और दुबई यात्रा से पहले कैबिनेट में फेरबदल की चर्चा जोरों पर थी। मुख्यमंत्री ने मंगलवार को अपनी रवानगी से पहले सोमवार को कुछ मंत्रियों के विभागों में फेरबदल कर दिया। इस फेरबदल से दो बातें स्पष्ट हैं। एक तो ममता ने बाबुल सुप्रियो की जिम्मेदारी कम कर दी। साथ ही वन मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक की अहमियत बढ़ गई है।
बाबुल सुप्रियो की जिम्मेदारी की गई कम
बाबुल से पर्यटन विभाग छीन कर इंद्रनील सेन को दे दिया है। इंद्रनील पूर्व में पर्यटन विभाग के स्वतंत्र प्रभार मंत्री थे। वन के साथ, सबसे महत्वपूर्ण औद्योगिक पुनर्निर्माण कार्यालयों में से एक ज्योतिप्रियो को दिया गया है। अब बाबुल के पास आइटी और इलेक्ट्रानिक्स के अलावे पर्यटन की जगह असामान्य ऊर्जा विभाग रहेगा।
यह भी पढ़ेंः 13 सितंबर को ईडी के सामने पेश हो सकते है TMC महासचिव अभिषेक बनर्जी, सूत्रों ने किया दावा
कैबिनेट में बढ़ी प्रदीप की अहमियत
वहीं, इंद्रनील सूचना एवं संस्कृति विभाग के राज्य मंत्री थे और साथ में पहले की तरह अब वे पर्यटन विभाग की स्वतंत्र जिम्मेदारी भी संभालेंगे। प्रदीप मजूमदार के पास पंचायत विभाग था। कैबिनेट में प्रदीप की अहमियत बढ़ गई है। उन्हें सहकारिता विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी मध्य हावड़ा के विधायक अरूप राय से लेकर दे दी गई है। खाद्य प्रसंस्करण व बागवानी विभाग अरूप राय को दिया गया है।
यह भी पढ़ेंः बंगाल के राज्यपाल के गोपनीय पत्रों को लेकर गहराया रहस्य, राजभवन और राज्य सचिवालय दोनों ही इसे लेकर हैं मौन
विदेश रवानगी से पहले सीएम ने मंत्रिमंडल में की फेरबदल
उत्तर दिनाजपुर के विधायक गोलाम रब्बानी जिनके पास खाद्य प्रसंस्करण था उन्हें पर्यावरण विभाग दिया गया है। पहले से ही खबर थी कि विदेश दौरे पर जाने से पहले ममता मंत्रियों के विभागों में बदलाव करेंगी और रवानगी से एक दिन पहले उन्होंने यह बदलाव कर दिया।
राज्य सचिवालय ने जारी किया अधिसूचना
राज्य सचिवालय से अधिसूचना जारी कर जानकारी दी गई है कि मंत्रियों के विभागों में बदलाव किया गया है। बताते चलें कि इससे पहले मार्च में भी ममता ने अपने सहयोगी मंत्रियों के विभागों में फेरबदल किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।