तृणमूल विधायक अदिति मुंशी के पार्षद पति को सीबीआइ ने किया तलब, पूूछताछ के बाद कही ये बात
सीबीआइ ने आज तृणमूल विधायक अदिति मुंशी के पार्षद पति देबराज चक्रवर्ती से पूछताछ की है। मामला साल 2021 में विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद राज्य के विभिन्न हिस्सों में हुई हिंसा से संबंधित है।

राज्य ब्यूरो,कोलकाता। सीबीआइ ने पिछले वर्ष चुनाव बाद हुई हिंसा मामले में राजारहाट-गोपालपुर क्षेत्र की तृणमूल विधायक अदिति मुंशी के पति व तृणमूल नेता देबराज चक्रवर्ती को तलब किया है। सूत्रों के मुताबिक विधाननगर के तृणमूल पार्षद व मेयर परिषद सदस्य को मंगलवार सुबह 11 बजे तक साल्ट लेक स्थित सीजीओ कांप्लेक्स (जहां सीबीआई कार्यालय स्थित है) में उपस्थित होने को कहा गया है।
चुनावी हिंसा में गई थी भाजपा कार्यकर्ता की जान
खबर है कि साल 2021 में चुनाव के बाद हुई हिंसा में प्रसेनजीत दास नाम के एक शख्स की कथित तौर पर हत्या कर दी गई थी। उसका शव घर के बाहर लटका मिला था। वह भाजपा कार्यकर्ता था। इस घटना में शिकायत दर्ज कराई गई थी। मामले की जांच सीबीआइ को सौंपी गई थी। केंद्रीय जांच एजेंसी ने इस घटना की जांच में देबराज को पूछताछ के लिए मंगलवार को तलब किया।
तृणमूल विधायक के और तल्ख हुए तेवर, पार्टी सांसद को बताया सफेद हाथी; थम नहीं रहा अंदरूनी कलह
अगर फिर बुलावा आया तो जरूर आऊंगा: देबराज
इस बारे में देबराज से पूछे जाने पर उन्होंने बताया है, 'जितने भी सवाल पूछे गए सभी का मैंने जवाब दिया है। आने वाले समय में भी अगर बुलाया जाता है तो फिर से हाजिर हो जाऊंगा। एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में यही मेरी भूमिका है।'
देबराज ने आगे कहा, 'एक से डेढ़ साल पहले की घटना है मुझे ज्यादा कुछ याद नहीं है। मौत किसी की भी हो यह दुख की बात है। सीबीआइ जांच कर रही है, सच्चाई खुद-ब-खुद सामने आ जाएगी। अगर पीड़ित के परिवार को जरूरत पड़ी तो जरूर साथ निभाऊंगा।'
हिंसा में अनुब्रत का नाम सबसे पहले
मालूम हो कि पहले इस मामले में देबराज का नाम एफआइआर में नहीं था, लेकिन बाद में जांच होने के साथ उनका नाम सामने आया हैहै इसलिए अब उनसे पूछताछ की जा रही है।
गौरतलब है कि इस चुनावी हिंसा में टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल का नाम सबसे पहले सामने आया था, जो इस वक्त पशु तस्करी मामले में जेल में बंद है।
Bengal Coal Scam: अभिषेक बनर्जी की साली पहुंची हाइकोर्ट, कहा- मां हैं बीमार, बैंकाक जाने की दे इजाजत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।