Bengal: भाजपा सांसद निशिथ बोले- शाह रूख की जगह सौरव गांगुली को बनाया जाए बंगाल का ब्रांड एंबेसडर, सीएम ममता को जवाब
Bengal सौरव गांगुली के मुद्दे पर बंगाल में राजनीति गरम है। ममता व उनकी पार्टी इस मुद्दे पर भाजपा के खिलाफ आक्रामक है। इससे पहले ममता ने आरोप लगाया कि सौरव को बीसीसीआइ अध्यक्ष पद से हटाकर ठीक नहीं किया गया।

कोलकाता, राज्य ब्यूरो। Bengal News: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की बीसीसीआइ अध्यक्ष पद से छुट्टी के बाद से बंगाल में शुरू हुई राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही है। इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस द्वारा लगाए जा रहे राजनीतिक प्रतिशोध के आरोपों पर अब कूचबिहार से भाजपा सांसद एवं केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निशिथ प्रमाणिक ने शनिवार को जवाब दिया।
उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी को पहले शाह रूख खान की जगह सौरव गांगुली को बंगाल का ब्रांड एंबेसडर बनाना चाहिए। उन्होंने सवाल भी किया कि सौरव को अब तक यहां का ब्रांड एंबेसडर क्यों नहीं बनाया गया?
बता दें कि इससे पहले बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व भाजपा विधायक सुवेंदु अधिकारी ने भी कहा था कि ममता बनर्जी को अगर सौरव गांगुली से इतनी हमदर्दी है तो शाह रूख खान को हटाकर उन्हें राज्य का ब्रांड एंबेसडर बनाना चाहिए।
इधर, गृह राज्यमंत्री के बयान पर तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश महासचिव व प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि भाजपा के नेता लोगों को भ्रमित कर रहे हैं।
उन्होंने कहा- सौरव निश्चित रूप से बंगाल के गौरव हैं। लेकिन भाजपा नेता को पहले बताना चाहिए कि गुजरात के किसी हस्ती की बजाय वहां के ब्रांड एंबेसडर अमिताभ बच्चन को क्यों बनाया गया? साथ ही उन्होंने सवाल किया कि गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह बीसीसीआइ में दोबारा कैसे बने हुए हैं, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के भाई को आइपीएल का चेयरमैन क्यों बनाया गया, इस पर उन्होंने जवाब देने की मांग की।
यह भी पढ़ें- Bengal News: संस्था ने बंगाल व झारखंड में लड़कियों की कम उम्र में शादी पर किया सर्वे, सामने आई चौंकाने वाली जानकारी
यह भी पढ़ें- Bengal: भाजपा सांसद निशिथ बोले- शाह रूख की जगह सौरव गांगुली को बनाया जाए बंगाल का ब्रांड एंबेसडर, सीएम ममता को जवाब
बता दें कि सौरव के मुद्दे पर बंगाल में राजनीति गरम है। ममता व उनकी पार्टी इस मुद्दे पर भाजपा के खिलाफ आक्रामक है। इससे पहले ममता ने आरोप लगाया कि सौरव को बीसीसीआइ अध्यक्ष पद से हटाकर ठीक नहीं किया गया। ममता ने कहा था कि जब अमित शाह के पुत्र जय शाह बीसीसीआइ में बने रह सकते हैं तो सौरव गांगुली क्यों नहीं?
इसके बाद ममता ने सौरव को आइसीसी के अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नामांकन नहीं करने देने को भी राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से उठाया गया कदम बताया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।