बंगाल विधानसभा में TMC के धरने वाली जगह व आंबेडकर की मूर्ति को भाजपा विधायकों ने गंगाजल से धोया
मनरेगा व अन्य केंद्रीय योजनाओं का बकाया नहीं देने के खिलाफ सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के मंत्रियों व विधायकों ने विधानसभा परिसर में भीमराव आंबेडकर की मूर्ति के सामने जिस स्थान पर तीन दिनों तक धरना दिया उस जगह को विपक्षी भाजपा के विधायकों ने शुक्रवार को गंगाजल से धोया। नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी के नेतृत्व में भाजपा विधायक दोपहर में बड़ी संख्या में घड़ा में गंगाजल लेकर पहुंचे।

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। बंगाल विधानसभा के इतिहास में शुक्रवार को अभूतपूर्व घटना घटी। मनरेगा व अन्य केंद्रीय योजनाओं का बकाया नहीं देने के खिलाफ सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के मंत्रियों व विधायकों ने विधानसभा परिसर में भीमराव आंबेडकर की मूर्ति के सामने जिस स्थान पर तीन दिनों तक धरना दिया, उस जगह को विपक्षी भाजपा के विधायकों ने शुक्रवार को गंगाजल से धोया।
भाजपा ने ममता सरकार के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन
नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी के नेतृत्व में भाजपा विधायक दोपहर में बड़ी संख्या में घड़ा में गंगाजल लेकर पहुंचे और आंबेडकर की मूर्ति सहित आसपास धरने वाली जगह को गंगाजल से धोया। इस दौरान भाजपा विधायकों ने ममता सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया।
सुवेंदु अधिकारी ने क्या कहा?
नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि चोर ममता बनर्जी और तृणमूल के चोरों ने इस जगह की पवित्रता को खत्म कर दिया था। हमने गंगाजल से इस जगह की पवित्रता की रक्षा की। बाबा साहेब को नमन, वंदन और पूजन किया।
भाजपा ने आंबेडकर का किया अपमानः टीएमसी
इस बीच इस घटनाक्रम से क्षुब्ध होकर विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने विधानसभा परिसर में बिना अनुमति के किसी भी प्रकार के धरना, विरोध प्रदर्शन, नारेबाजी व जमावड़ा पर पूरी तरह रोक लगा दी है।
वहीं, तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा विधायकों द्वारा विधानसभा परिसर में आंबेडकर की मूर्ति को गंगाजल से धोने के कदम पर कड़ी प्रतिक्रिया जताते हुए इसके खिलाफ शनिवार को पूरे राज्यभर में विरोध प्रदर्शन करने की घोषणा की है। तृणमूल का कहना है कि भाजपा ने आंबेडकर का अपमान किया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।