बंगाल विधानसभा के शीतकालीन सत्र में पारित होगा मंत्री-विधायकों की वेतन वृद्धि का विधेयक, 24 नवंबर से शुरू हो रहा है विंटर सेशन
Winter session of Bengal Assembly शीतकालीन सत्र को लेकर विस अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने बुधवार को बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक के बाद कहा कि 24 नवंबर से शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है जो 30 नवंबर तक चलेगा। पहले दिन दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि देने के बाद कार्यवाही स्थगित कर दी जाएगी। उसके बाद शनिवार व रविवार की छुट्टी रहेगी।

राज्य ब्यूरो, कोलकाता । 24 नवंबर से शुरू होने जा रहे बंगाल विधानसभा (विस) के शीतकालीन सत्र में मंत्री-विधायकों के वेतन वृद्धि से जुड़ा विधेयक पारित होगा। इसे पारित करने के लिए दुर्गापूजा के दौरान ही दो दिनों का विशेष सत्र बुलाया गया था लेकिन राज्यपाल का अनुमोदन नहीं मिलने की वजह से सदन में पटल पर रखे जाने के बावजूद इसे पारित नहीं किया जा सका था।
शीतकालीन सत्र को लेकर विस अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने बुधवार को बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक के बाद कहा कि 24 नवंबर से शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है, जो 30 नवंबर तक चलेगा। पहले दिन दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि देने के बाद कार्यवाही स्थगित कर दी जाएगी। उसके बाद शनिवार व रविवार की छुट्टी रहेगी।
28 नवंबर को है संविधान दिवस
तत्पश्चात चार दिनों तक सत्र चलेगा। उसके आगे सत्र की कार्यवाही चलेगी या नहीं, इसपर बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में निर्णय लिया जाएगा। विस में भाजपा विधायकों की संभावित अनुपस्थिति के बारे में पूछे जाने पर अध्यक्ष ने कहा कि विधानसभा का सत्र चलेगा। जिसको आना होगा, आएगा। जिसको नहीं आना होगा, नहीं आएगा। 28 नवंबर को संविधान दिवस है। उस दिन विस में संविधान को लेकर चर्चा होगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।