Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    West Bengal: बंगाल में एक और तृणमूल नेता की गोली मारकर हत्या, एक हफ्ते के भीतर तीसरी घटना

    By Jagran NewsEdited By: Nidhi Avinash
    Updated: Wed, 22 Nov 2023 04:08 PM (IST)

    बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के एक और स्थानीय नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस के अनुसार यादव को तुरंत पास के भाटपाड़ा जनरल अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।हत्या की प्रकृति से मामले में कांट्रैक्ट किलर का एंगल सामने आ रहा है। गौरतलब है कि एक हफ्ते के भीतर राज्य में यह तीसरी ऐसी घटना है।

    Hero Image
    बंगाल में एक और तृणमूल नेता की गोली मारकर हत्या (Image: Representative)

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता। बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के एक और स्थानीय नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मारे गए विक्की यादव तृणमूल नेता और लोकसभा सांसद अर्जुन सिंह के भतीजे सौरभ सिंह के करीबी थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह घटना जगदल थाना इलाके में मंगलवार देर रात घटी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तीन नकाबपोश बदमाश मोटरसाइकिल से यादव के आवास के सामने रात में पहुंचे और जैसे ही वह घर से बाहर निकले, उनपर करीब से कम से कम 11 राउंड गोलियां चलाईं।

    भारी संख्या में तैनात किए गए पुलिस बल

    पुलिस के अनुसार, यादव को तुरंत पास के भाटपाड़ा जनरल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। घटना के बाद से इलाके में तनाव व्याप्त है। इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। हत्या की प्रकृति से मामले में कांट्रैक्ट किलर का एंगल सामने आ रहा है।

    एक हफ्ते के भीतर तीसरी घटना 

    गौरतलब है कि एक हफ्ते के भीतर राज्य में यह तीसरी ऐसी घटना है, जिसमें किसी सत्ताधारी दल के नेता की खुली सड़कों पर इस तरह से हत्या कर दी गई है। इससे पहले 17 नवंबर को उत्तर 24 परगना के आमडांगा में अज्ञात लोगों ने क्रूड बम से हमला कर तृणमूल कांग्रेस के पंचायत प्रधान रूपचंद मंडल की हत्या कर दी थी।

    इससे पहले 16 नवंबर को दक्षिण 24 परगना जिले के जयनगर में स्थानीय तृणमूल कांग्रेस नेता और पंचायत सदस्य सैफुद्दीन लश्कर की इसी तरह गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उनकी हत्या के तत्काल बाद लश्कर के समर्थकों की गुस्साई भीड़ ने हत्या के संदेह में गांव के एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। साथ ही भीड़ ने स्थानीय माकपा कार्यकर्ताओं के 16 घरों में भी आग लगा दी थी।

    यह भी पढ़े: 'कांग्रेस का वोट काटने के लिए भाजपा से पैसे लेते हैं ओवैसी...', अधीर रंजन चौधरी ने AIMIM प्रमुख को वोट कटवा करार दिया

    यह भी पढ़े:  Kolkata: ‘भाई दूज’ के मौके पर मुख्यमंत्री आवास पहुंचे टीएमसी के पूर्व नेता सोवन चटर्जी, पार्टी में फिर होना चाहते हैं शामिल