Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Teacher recruitment scam: बंगाल में सात स्थानों पर CBI की चल रही छापेमारी, SSC के अहम दस्तावेजों को जुटा रही जांच एजेंसी

    By AgencyEdited By: Piyush Kumar
    Updated: Thu, 30 Nov 2023 12:45 PM (IST)

    सीबीआई अधिकारी ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षक भर्ती घोटाले के मामले में पश्चिम बंगाल के 7 स्थानों पर सीबीआई की कार्रवाई चल रही है। बता दें कि शिक्षा भर्ती घोटाले में टीएमसी नेता पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार किया गया था। जानकारी के मुताबिक यह घोटाला तकरीबन 350 करोड़ रुपए की है। शिक्षक भर्ती घोटाले को साल 2014 में अंजाम दिया गया था।

    Hero Image
    शिक्षक भर्ती घोटाले के मामले में पश्चिम बंगाल के 7 स्थानों पर सीबीआई की कार्रवाई चल रही है।(फोटो सोर्स: जागरण)

    एएनआई, कोलकाता। West Bengal teachers recruitment scam। पश्चिम बंगाल में सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती में हुए घोटाले को लेकर केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई लगातार बंगाल में कार्रवाई को अंजाम दे रही है।

    इसी सिलसिले में सीबीआई पश्चिम बंगाल में 7 स्थानों पर तलाशी ले रही है। सीबीआई अधिकारी ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षक भर्ती घोटाले के मामले में पश्चिम बंगाल के 7 स्थानों पर सीबीआई की कार्रवाई चल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शांतिप्रसाद सिन्हा नौकरी बेचने वाले एजेंट से संपर्क में थे: सीबीआई

    इससे पहले सीबीआई ने एक निचली अदालत में शिक्षक भर्ती घोटाले से जुड़े एक मामले की सुनवाई के दौरान दावा किया था कि इस घोटाले में गिरफ्तार एसएससी सलाहकार समिति के पूर्व अध्यक्ष शांतिप्रसाद सिन्हा नौकरी बेचने वाले एजेंट और राजनीतिक नेताओं दोनों के संपर्क में थे। एसएससी भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी सिन्हा के हाथों से राजनीतिक नेताओं तक पहुंच जाती थी।

    बता दें कि शिक्षा भर्ती घोटाले में टीएमसी नेता पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार किया गया था। जानकारी के मुताबिक, यह घोटाला तकरीबन 350 करोड़ रुपए का है।

    शिक्षा भर्ती घोटाले से जुड़ी जानकारी

    शिक्षक भर्ती घोटाले को साल 2014 में अंजाम दिया गया था। उस समय पश्चिम बंगाल स्कूल सर्विस कमिशन (SSC) ने पश्चिम बंगाल में सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती निकाली गई थी। भर्ती प्रक्रिया 2016 में शुरू हुई थी। उस समय पार्थ चटर्जी शिक्षा मंत्री थे।

    यह भी पढ़ें: Teacher recruitment scam: सीबीआइ का दावा, राजनेताओं तक पहुंच जाते थे एसएससी के अहम दस्तावेज