Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Teacher recruitment scam: सीबीआइ का दावा, राजनेताओं तक पहुंच जाते थे एसएससी के अहम दस्तावेज

    By Jagran NewsEdited By: Babli Kumari
    Updated: Thu, 23 Nov 2023 10:21 PM (IST)

    केंद्रीय जांच एजेंसी ने कहा कि हाल ही में उसे जो भी सबूत मिले हैंउससे साफ है कि शांतिप्रसाद एसएससी भर्ती भ्रष्टाचार के मुख्य आरोपितों में से एक हैं। जांच से पता चला कि शांतिप्रसाद उन एजेंटों या दलालों के सीधे संपर्क में थे जो पैसे के बदले अयोग्य नौकरी चाहने वालों को नौकरियां बेचते थे। दरअसल दलाल अयोग्य लोगों को नौकरी देने के लिए शांतिप्रसाद से सलाह-मशविरा करते थे।

    Hero Image
    एसएससी सलाहकार समिति के पूर्व अध्यक्ष के हाथों पहुंचती थी अहम जानकारी

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता। Teacher recruitment scam: शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तार एसएससी सलाहकार समिति के पूर्व अध्यक्ष शांतिप्रसाद सिन्हा नौकरी बेचने वाले एजेंट और राजनीतिक नेताओं दोनों के संपर्क में थे। एसएससी भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी सिन्हा के हाथों से राजनीतिक नेताओं तक पहुंच जाती थी। गुरुवार को निचली अदालत में शिक्षक भर्ती घोटाले से जुड़े एक मामले की सुनवाई के दौरान सीबीआइ ने यह दावा किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शांतिप्रसाद को इस दिन अदालत में पेश किया गया। केंद्रीय जांच एजेंसी ने कहा कि हाल ही में उसे जो भी सबूत मिले हैं, उससे साफ है कि शांतिप्रसाद एसएससी भर्ती भ्रष्टाचार के मुख्य आरोपितों में से एक हैं। जांच से पता चला कि शांतिप्रसाद उन एजेंटों या दलालों के सीधे संपर्क में थे जो पैसे के बदले अयोग्य नौकरी चाहने वालों को नौकरियां बेचते थे। दरअसल, दलाल अयोग्य लोगों को नौकरी देने के लिए शांतिप्रसाद से सलाह-मशविरा करते थे।

    कई राजनीतिक हस्तियों के जुड़े होने के मिले सबूत 

    सीबीआइ ने कहा कि उसे शांतिप्रसाद के साथ कई राजनीतिक हस्तियों के जुड़े होने के सबूत मिले हैं। इतना ही नहीं, शांतिप्रसाद ने कई दस्तावेजों को नष्ट कर दिया, साथ ही उन्होंने अवैध रूप से एसएससी के कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी कई लोगों तक पहुंचाए।

    यह भी पढ़ें- West Bengal: 'महुआ मोइत्रा को संसद से निष्कासित करने की भाजपा ने रची साजिश', ममता बनर्जी ने मोदी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप