Teacher recruitment scam: सीबीआइ का दावा, राजनेताओं तक पहुंच जाते थे एसएससी के अहम दस्तावेज
केंद्रीय जांच एजेंसी ने कहा कि हाल ही में उसे जो भी सबूत मिले हैंउससे साफ है कि शांतिप्रसाद एसएससी भर्ती भ्रष्टाचार के मुख्य आरोपितों में से एक हैं। जांच से पता चला कि शांतिप्रसाद उन एजेंटों या दलालों के सीधे संपर्क में थे जो पैसे के बदले अयोग्य नौकरी चाहने वालों को नौकरियां बेचते थे। दरअसल दलाल अयोग्य लोगों को नौकरी देने के लिए शांतिप्रसाद से सलाह-मशविरा करते थे।

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। Teacher recruitment scam: शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तार एसएससी सलाहकार समिति के पूर्व अध्यक्ष शांतिप्रसाद सिन्हा नौकरी बेचने वाले एजेंट और राजनीतिक नेताओं दोनों के संपर्क में थे। एसएससी भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी सिन्हा के हाथों से राजनीतिक नेताओं तक पहुंच जाती थी। गुरुवार को निचली अदालत में शिक्षक भर्ती घोटाले से जुड़े एक मामले की सुनवाई के दौरान सीबीआइ ने यह दावा किया।
शांतिप्रसाद को इस दिन अदालत में पेश किया गया। केंद्रीय जांच एजेंसी ने कहा कि हाल ही में उसे जो भी सबूत मिले हैं, उससे साफ है कि शांतिप्रसाद एसएससी भर्ती भ्रष्टाचार के मुख्य आरोपितों में से एक हैं। जांच से पता चला कि शांतिप्रसाद उन एजेंटों या दलालों के सीधे संपर्क में थे जो पैसे के बदले अयोग्य नौकरी चाहने वालों को नौकरियां बेचते थे। दरअसल, दलाल अयोग्य लोगों को नौकरी देने के लिए शांतिप्रसाद से सलाह-मशविरा करते थे।
कई राजनीतिक हस्तियों के जुड़े होने के मिले सबूत
सीबीआइ ने कहा कि उसे शांतिप्रसाद के साथ कई राजनीतिक हस्तियों के जुड़े होने के सबूत मिले हैं। इतना ही नहीं, शांतिप्रसाद ने कई दस्तावेजों को नष्ट कर दिया, साथ ही उन्होंने अवैध रूप से एसएससी के कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी कई लोगों तक पहुंचाए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।