Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bengal: ट्रेन में सवार होकर बिहार से बंगाल आए थे बदमाश, दो ज्वैलरी शोरूम में करोड़ों की डकैती को दिया था अंजाम

    By Jagran NewsEdited By: Mohd Faisal
    Updated: Wed, 30 Aug 2023 09:39 PM (IST)

    बंगाल के दो अलग-अलग जिलों में मंगलवार दिनदहाड़े एक प्रतिष्ठित ज्वलेरी कंपनी सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स के दो शोरूम में एक ही समय में हुई भीषण डकैती की घटना में बिहार के बदमाश शामिल थे। घटना की प्रारंभिक पड़ताल के बाद पुलिस ने यह दावा किया है। दोनों जगहों से 17 करोड़ रुपये के आभूषणों की लूट की बात कही जा रही है।

    Hero Image
    दो ज्वैलरी शोरूम में करोड़ों की डकैती में बिहार के बदमाश थे शामिल (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता। बंगाल के दो अलग-अलग जिलों में मंगलवार दिनदहाड़े एक प्रतिष्ठित ज्वलेरी कंपनी सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स के दो शोरूम में एक ही समय में हुई भीषण डकैती की घटना में बिहार के बदमाश शामिल थे। घटना की प्रारंभिक पड़ताल के बाद पुलिस ने यह दावा किया है। दोनों जगहों से 17 करोड़ रुपये के आभूषणों की लूट की बात कही जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेन के जरिए बिहार से आए थे सभी आरोपी

    पुलिस के अनुसार, इनमें नदिया जिले के राणाघाट शोरूम में हुई डकैती में शामिल बदमाश मंगलवार को ही ट्रेन के जरिए बिहार से आए थे। पुलिस को पता चला है कि यहां एक हफ्ते पहले ही डकैती की योजना बनाई थी। यहां घटना को अंजाम देने वाले बिहार के आठ सदस्यीय डकैतों के दल के एक सदस्य ने कई दिनों तक उक्त शोरूम की रेकी की थी।

    डकैतों के साथ हुई थी मुठभेड़

    गौरतलब है कि राणाघाट में आखिरी वक्त पर पुलिस के पहुंच जाने से लूट के बाद फायरिंग करते भाग रहे डकैतों के साथ भीषण मुठभेड़ भी हुईं। दोनों तरफ से कुछ देर गोलीाबरी हुई। इस दौरान चार डकैतों को पुलिस ने पकड़ लिया, जिनमें गोली लगने से घायल हुए दो बदमाश भी शामिल हैं।

    हालांकि, उनके बाकी कुछ साथी भागने में कामयाब रहे। तलाशी में इन चारों के पास से करीब एक करोड़ रुपये के आभूषण व भारी मात्रा में नकदी के अलावा 22 राउंड गोलियां, चार स्वचालित आग्नेयास्त्र, कई ड्राइविंग लाइसेंस और आधार कार्ड बरामद किए गए। दो मोटरसाइकिलें भी जब्त की गईं।

    मंगलवार को ही ट्रेन से पहुंचे थे हावड़ा

    एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, शुरुआती पूछताछ में गिरफ्तार लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक गिरोह के सदस्य मंगलवार सुबह ही ट्रेन से बिहार से हावड़ा पहुंचे। वहां से कल्याणी रेलवे स्टेशन आए। इसके बाद वे दो समूहों में बंट गये और राणाघाट में प्रवेश कर गए।

    वैशाली और छपरा जिले के रहने वाले हैं आरोपी

    पुलिस के अनुसार, लूट गिरोह के गिरफ्तार चार सदस्यों में तीन वैशाली के और एक छपरा जिले का रहने वाला है। मुर्शिदाबाद रेंज के डीआईजी राशिद मुनीर खान ने कहा कि डकैती गिरोह के बाकी सदस्यों को पकडऩे के लिए बड़े पैमाने पर छापेमारी की जा रही है। आसपास के सभी जिलों को अलर्ट किया गया है। कई स्थानों पर अतिरिक्त नाका प्वाइंट लगाए गए हैं। रेलवे से भी संपर्क रखा जा रहा है। साथ ही विभिन्न सड़कों के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। बता दें कि राणाघाट के अलावा पुरुलिया जिले के नमोपारा में भी डकैती को अंजाम दिया गया।

    आभूषण व्यापारियों के संगठन ने मुख्य सचिव को लिखा पत्र

    इस बीच सोने के आभूषण व्यापारियों के एक संगठन ने दोहरी डकैती पर चिंता व्यक्त करते हुए राज्य के मुख्य सचिव एचके द्विवेदी को पत्र लिखा है। एसोसिएशन ने भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति से बचने के लिए उचित सुरक्षा व्यवस्था की मांग की है।

    comedy show banner