Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नौ हत्या व डकैती के आरोपित ने गुप्त सूचनाएं लीक कर जेल सुरक्षा को खतरे में डाला, ऑपरेट करना चाहता है गैंग

    By Jagran NewsEdited By: Nidhi Vinodiya
    Updated: Wed, 30 Aug 2023 11:36 AM (IST)

    मुजफ्फरनगर जेल से करनाल जेल शिफ्ट किए गए नौ हत्या और डकैती के आरोपित नवीन भैंसवाल ने सरकारी फोन से नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी के तहत बंद कैदियों व जेल ब्लाकों की लोकेशन लीक करके जेल की सुरक्षा को खतरे में डाल दिया। आरोपित ने पत्नी को फोन करके बातें रिकार्ड करने और फिर उन्हें मीडिया में वायरल करने को कहा।

    Hero Image
    नौ हत्या व डकैती के आरोपित ने गुप्त सूचनाएं लीक कर जेल सुरक्षा को खतरे में डाला

    करनाल, कपिल पूनिया। एक महीना पहले मुजफ्फरनगर जेल (Muzzafarnagar Jail) से करनाल जेल (Karnal Jail) शिफ्ट किए गए नौ हत्या और डकैती (9 Killing and Robbery) के आरोपित नवीन भैंसवाल ने सरकारी फोन से नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी के तहत बंद कैदियों व जेल ब्लाकों की लोकेशन लीक करके जेल की सुरक्षा को खतरे में डाल दिया। आरोपित ने पत्नी को फोन करके बातें रिकार्ड करने और फिर उन्हें मीडिया में वायरल करने को कहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिकॉर्डिंग में जेल प्रशासन पर भी आरोप लगाए हैं। आरोपित का मकसद जेल में बंद अपने साथियों के साथ रहना है ताकि वह जेल ही अपना गैंग ऑपरेट कर सके। जेल अधीक्षक ने आरोपित के खिलाफ रामनगर थाने में संबंधित धाराओं में केस दर्ज कराया है।

    जेल प्रशासन पर लगाए थे गलत आरोप

    सोनीपत जिले के गांव भैंसवाल कलां निवासी हिस्ट्रीशीटर नवीन भैंसवाल पर नौ हत्या समेत 16 केस दर्ज हैं। उसे 27 जुलाई को उत्तर प्रदेश की मुजफ्फरनगर जेल से करनाल जेल में शिफ्ट किया गया। नवीन ने जेल से पत्नी को फोन करके नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी द्वारा नजरबंद बंदियों व जेल ब्लाक की लोकेशन लीक कर दी। जेल प्रशासन पर भी गलत आरोप लगाए गए। आरोपित ने पत्नी को फोन की रिकॉर्डिंग करके इसे अधिक से अधिक वायरल करने को कहा।

    नवीन का खुद का गैंग है 

    जेल अधीक्षक अमित ने बताया कि नवीन का खुद का गैंग है और वह उसका मुखिया है। नवीन के सगे भाई समेत उसके गैंग के कई साथी करनाल जेल में बंद हैं। अब वह जेल प्रशासन पर दबाव बना रहा है कि उसकी गिनती उसके अन्य साथियों के साथ की जाए। ताकि वह जेल से गैंग को आपरेट करने के साथ अन्य बंदियों पर दबाव सके। एसपी जेल ने आशंका जताई कि शातिर अपराधी जेल में किसी बड़ी दुर्घटना को अंजाम दे सकता है।

    पिक्स की रिकॉर्डिंग सुनने पर सामने आया मामला

    जेल एसपी ने बताया कि 29 अगस्त को पिक्स की रिकॉर्डिंग सुनी गई। नवीन ने 28 अगस्त को पत्नी को फोन करके यह सब बातें कही है। इस मामले में उसके अन्य साथी भी शामिल हो सकते हैं। नवीन के खिलाफ कुल 16 केस दर्ज हैं। अब इस मामले में नवीन के खिलाफ रामनगर थाने में संबंधित धाराओं में केस दर्ज कराया है।

    रोजाना दस मिनट दी जाती हैं स्वजनों से बात करने को एसपी जेल ने बताया कि नियम के अनुसार जेल के बंदियों को उनके स्वजन से बातें करने के लिए रोजाना दस मिनट दी जाती हैं। ताकि वह अपने स्वजनों से हालचाल जान सके। हिस्ट्रीशीटर ने सरकारी सुविधा का दुरुपयोग किया है।

    comedy show banner
    comedy show banner