Karnal News: अवैध शराब बेचने के विरोध पर महिला ने ईंट मार पड़ोसी का सिर फोड़ा, तीन पर केस दर्ज
अवैध शराब की बिक्री का विरोध करने पर आरोपित ने गाली गलौज की। इसके बाद आरोपित की पत्नी ने ईंट मारकर पड़ोसी का सिर फोड़ दिया। आरोप है कि अवैध शराब की बिक्री के साथ आरोपित देर रात तक गली में गाली-गलौज करते हैं जो विरोध करता है उसके साथ मारपीट की जाती है। असंध थाना पुलिस ने महिला समेत तीन के खिलाफ केस दर्ज किया है।

करनाल, जागरण संवाददाता। असंध थाना क्षेत्र के गांव पोपड़ा में अवैध शराब की बिक्री (Illegal Liquor Selling) का विरोध करने पर आरोपित ने गाली गलौज की। इसके बाद आरोपित की पत्नी ने ईंट मारकर पड़ोसी का सिर फोड़ दिया। आरोप है कि अवैध शराब की बिक्री के साथ आरोपित देर रात तक गली में गाली-गलौज करते हैं, जो विरोध करता है उसके साथ मारपीट की जाती है। असंध थाना पुलिस ने महिला समेत तीन के खिलाफ केस दर्ज किया है।
पुलिस नशा कारोबारियों पर कर रही सख्ती का दावा
जिला पुलिस नशा कारोबार पर सख्ती का दावा कर रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल साइकिल रैली से नशा मुक्ति का संदेश देने की तैयारी कर रहे हैं। वहीं, देहात क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री के मामले सामने आ रहे हैं। आरोपित इसका विरोध करने पर मारपीट तक कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला असंध थाना क्षेत्र के गांव पोपड़ा से सामने आया है।
घर वाले मारपीट में महिलाओं को कर देते हैं आगे
गांव निवासी श्यामलाल ने बताया कि पड़ोसी छोटा उसका भाई कृष्ण व पत्नी रीना अवैध शराब का कारोबार करते हैं। देर रात तक लोगों को शराब बेची और पिलाई जाती है। शराब पीने के बाद लोग आपस में झगड़ा और गाली गलौज करते हैं। जिससे पूरी गली के लोग परेशान हैं। जब कोई विरोध करता है तो मारपीट की जाती है। मारपीट में घर की महिलाओं को आगे कर दिया जाता है।
महिला ने सिर पर मारी ईंट
पीड़ित ने बताया कि 25 अगस्त को शराब पीने के बाद लोग झगड़ा कर रहे थे। उन्होंने विरोध किया तो छोटा व कृष्ण ने गाली-गलौज की। इसके बाद छोटा ने अपनी पत्नी रीना से कहा कि ईंट उठाकर इसके सिर में मार दे। महिला ने ईंट उनके सिर में मार दी। जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गए। इसके बाद दोनों भाइयों ने उनके साथ मारपीट की। उनका भाई बचाने आया तो उसे भी पीटा।
तीन लोगों पर मामला दर्ज
उन्होंने डायल 112 पर मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने उन्हें असंध के सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उन्हें करनाल के सरकारी अस्पताल भेज दिया गया। हालत गंभीर होने पर उन्हें रोहतक रेफर कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में छोटा, कृष्ण व रीना के खिलाफ केस दर्ज किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।