Saran: पुलिस ने 27 आराेपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल, दरियापुर में डकैती की साजिश रचते दो बदमाश भी दबोचे गए
सारण पुलिस ने जिले के अलग अलग थाना क्षेत्र में कांडों के आरोपित एवं वारंटियों की धड़पकड़ के लिए के लिए की गई कार्रवाई में कुल 27 आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा। इस दौरान अपहरण के कांड में छह पुलिस पर हमला मामले में तीन हत्या के प्रयास के कांड में एक आर्म्स अधिनियम के कांड में दो तथा पॉक्सो कांड के एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा।

जागरण संवाददाता, छपरा : सारण पुलिस ने जिले के अलग अलग थाना क्षेत्र में कांडों के आरोपित एवं वारंटियों की धड़पकड़ के लिए के लिए की गई कार्रवाई में कुल 27 आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
इस दौरान अपहरण के कांड में छह, पुलिस पर हमला मामले में तीन, हत्या के प्रयास के कांड में एक, आर्म्स अधिनियम के कांड में दो तथा पॉक्सो अधिनियम के कांड में एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
इनके अलावा उत्पाद अधिनियम के कांड में आठ एवं अन्य कांड में चार के साथ ही दो वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। इस दौरान 76 लीटर देसी एवं 91.76 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की गई।
डकैती की साजिश हुई फेल
जागरण संवाददाता, छपरा: दरियापुर, परसा एवं नयागांव पुलिस ने एसआईटी के साथ दरियापुर के बेला गांव में मही नदी के बांध पर खजूरबानी के समीप छापेमारी कर डकैती की साजिश रच रहे दो बदमाशों को कट्टा एवं कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार बदमाश की पहचान नयागांव थाना क्षेत्र के डुमरी बुजुर्ग गांव निवासी मोनू कुमार साह उर्फ मोनू पाल पिता नथुनी साह तथा नयागांव के हैपी कुमार पिता रंधीर राय के रूप में की गई। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों की निशानदेही पर एक कट्टा, चार कारतूस, एक चाकू, एक बाइक एवं दो मोबाइल बरामद किया है।
पूछताछ के दौरान दोनों बदमाशों ने बेला गांव में 21 अगस्त, 2023 को एक महिला से सोने की चेन एवं मोबाइल लूट कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए अपने अन्य सहयोगियों के बारे में भी पुलिस को जानकारी दी है।
इसके आधार पर सोने की चेन एवं मोबाइल लूट कांड में शामिल अन्य बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस उनके संभावित ठिकाने पर छापेमारी कर रही है।
शमन राशि के रूप में 72 हजार रुपये की वसूली
जासं, छपरा: सारण पुलिस ने जिले के अलग अलग थाना क्षेत्र में मंगलवार को चलाए गए वाहन जांच अभियान में शमन राशि के रूप में 72 हजार रुपये की वसूली की। शमन राशि आधे अधूरे कागजात के साथ चलने वाले बाइक चालकों तथा बिना हेलमेट पहने बाइक चलाने वालों से वसूल की गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।