Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rohtas: तीन लोगों को अगवा कर लूटा चावल भरा ट्रक, कई घंटे बाद मोबाइल-पैसे छीन चालक और खलासी को छोड़ा

    By brajesh pathakEdited By: Shashank Shekhar
    Updated: Tue, 29 Aug 2023 09:28 PM (IST)

    रोहतास के स्थानीय थाना क्षेत्र स्थित पखनारी गांव के पास कार सवार हथियारबंद अपराधियों ने चावल लदा ट्रक ले भागे। साथ ही ट्रक के चालक खलासी समेत तीन लोगों को अगवा भी कर लिया। हालांकि उन्हें मंगलवार को भोजपुर जिला के पिरो थाना क्षेत्र के पास सुनसान सड़क पर छोड़ दिया। देर शाम अगवा हुए लोग शिवसागर थाना पहुंच पुलिस को घटना की जानकारी दी और प्राथमिकी दर्ज कराई।

    Hero Image
    तीन लोगों को अगवा कर बदमाशों ने लूटा चावल भरा ट्रक

    संवाद सूत्र, शिवसागर (सासाराम): रोहतास के स्थानीय थाना क्षेत्र स्थित पखनारी गांव के पास कार सवार हथियारबंद बदमाशों ने चावल लदा ट्रक ले भागे। साथ ही ट्रक के चालक, खलासी समेत तीन लोगों को अगवा भी कर लिया।

    हालांकि, उन्हें मंगलवार को भोजपुर जिला के पिरो थाना क्षेत्र के पास सुनसान सड़क पर छोड़ दिया। देर शाम अगवा हुए लोग शिवसागर थाना पहुंच पुलिस को इस घटना की जानकारी दी और प्राथमिकी दर्ज कराई। घटना दिल्ली-कोलकता राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो पर सोमवार की देर रात हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है पूरा मामला 

    जानकारी के अनुसार, चालक झारखंड के मधुपुर से ट्रक पर 31 टन चावल लेकर हरियाणा के रेवाड़ी जा रहे थे। इसमें गिरिडीह जिला अंतर्गत बगोदर निवासी सूर्यदेव यादव, उनका भाई राजू कुमार यादव व सहचालक हजारीबाग जिला के कर्माटाड़ गांव निवासी राजू कुमार भी सवार थे।

    जैसे ही ट्रक पखनारी गांव के पास पहुंचा तभी ब्रेजा कार पर सवार हथियारबंद अपराधियों ने ओवरटेक कर ट्रक को रुकवा दिया। इसके बाद चालक, सह चालक व खलासी को अगवा कर कार में बैठा लिया और ट्रक को लेकर भाग निकले।

    पैसे-मोबाइल लेकर चालक, खलासी को छोड़ा

    हालांकि, उन्हें मंगलवार को भोजपुर जिला के पिरो थाना क्षेत्र के पास सुनसान सड़क पर छोड़ दिया। वहीं, अपराधियों ने चालक के पास से 21 हजार रुपये नगद समेत तीनों का मोबाइल छीन लिए। चालक ने इस मामले में शिवसागर थाना में लिखित आवदेन दिया है।

    वहीं, इस मामले में थानाध्यक्ष राकेश गोसाई ने बताया कि घटना की पूरी जानकारी ली जा रही है। पुलिस इस मामले में अपराधियों का पता लगाकर कड़ी कार्रवाई करेगी।

    comedy show banner
    comedy show banner