Bihar: अपराधियों का आतंक! हथियार के बल पर बदमाशों ने ढाई लाख रुपये से भरा बैग लूटा, विरोध करने पर मार दी गोली
समस्तीपुर में अपराधियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है। गुरुवार की देर रात दो बाइक पर सवार चार की संख्या में हथियारबंद बदमाशों ने एक बाइक सवार युवक से पिस्टल के बल पर लगभग 2 लाख रुपये से भरा बैग लूट लिया। इस घटना को अंजाम देने के बाद हवाई फायरिंग करते हुए बदमाश तेजी से भाग निकले।

जागरण संवाददाता, समस्तीपुर (कल्याणपुर): जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मधुरापुर टारा पंचायत के रमौली गांव स्थित गणपति चौक के समीप गुरुवार की देर रात दो बाइक पर सवार चार की संख्या में हथियारबंद बदमाशों ने एक बाइक सवार युवक से पिस्टल की नोंक पर 2 लाख 60 हजार रुपये से भरा बैग लूट लिया।
इस दौरान विरोध करने पर बदमाशों ने युवक की पीटाई की और गोली मारकर जख्मी कर दिया। जख्मी की पहचान रमौली गांव के ही वार्ड 14 निवासी भोला महतो के 28 वर्षीय पुत्र संजय कुमार के रूप में हुई।
फायरिंग की आवाज सुनकर जबतक स्थानीय ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे। इससे पहले बदमाश हवाई फायरिंग करते हुए बाइक से जितवरिया गांव होते हुए तेजी से भाग निकले।
बाएं पैर में लगी गोली
स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर डायल 112 की टीम घटनास्थल पर पहुंची। स्थानीय पुलिस के सहयोग से आनन फानन में जख्मी को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया।
जहां गंभीर हालत में सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जख्मी के बाएं पैर में एड़ी के पास गोली लगी है। मधुरापुर टारा पंचायत के रमौली वार्ड 14 निवासी संजय कुमार सेकेंड हैंड वाहनों के खरीद-ब्रिक्री का काम करते हैं।
बाइक से आए लूटेरों ने पीड़ित को घेरा
सदर अस्पताल में जख्मी ने बताया कि गुरुवार को सीमावर्ती मुजफ्फरपुर में शराब के साथ जब्त वाहनों की नीलामी के लिए पुलिस थाना में जब्त वाहनों को देख कर बाइक से घर लौट रहे था।
रास्ते में कुछ ग्राहकों से वाहनों के उधार रुपये का कलेक्शन किया। इस क्रम में रात करीब नौ बजे पूसा सैदपुर के पास तेज बारिश होने लगी। जिसके कारण रास्ते में रुक गया।
बारिश बंद होने के बाद करीब 10 बजे बाइक से घर जाने के लिए प्रस्थान किया। इस दौरान टारा चौक के पास पल्सर बाइक पर सवार दो व्यक्ति पीछा करने लगे। वह तेजी से बाइक चला रहे थे। जैसे ही रमौली गांव स्थित गणपति चौक पहुंचा। आगे से एक बाइक पर सवार दो व्यक्तियों ने घेर लिया।
विरोध करने पर चलाई गोली
बदमाशों ने कनपटी पर पिस्टल तान दिया और रुपये से भरा बैग छिनने का प्रयास करने लगे। उसने विरोध किया। जिसके बाद बदमाशों ने मारपीट की और बाएं पैर में गोली मारकर जख्मी कर दिया। दो बाइक पर सवार चार की संख्या में बदमाश रुपये से भरा बैग लूटकर हवाई फायरिंग करते हुए जितवरिया गांव की ओर भाग निकले।
पीड़ित ने बताया कि बैग में कलेक्शन के 2 लाख 60 हजार रुपये था। थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन जारी है। प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।