बंगाल पंचायत चुनाव: नामांकन को लेकर कई जिलों में तनाव, रणक्षेत्र बना डोमकल; TMC और कांग्रेस-वाम समर्थक भिड़े
मुर्शिदाबाद के डोमकल में विपक्षी उम्मीदवारों को नामांकन दाखिल करने से रोके जाने को लेकर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) और विपक्षी कांग्रेस-वाम गठबंधन ...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए शुक्रवार को नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने के बाद से विभिन्न जिलों से अशांति व हिंसा की घटनाएं लगातार सामने आ रही है। शनिवार को मुर्शिदाबाद, बीरभूम, हावड़ा, बांकुड़ा, दक्षिण 24 परगना सहित कई जिलों में अशांति की तस्वीरें सामने आई।
TMC और कांग्रेस-वाम गठबंधन के समर्थक भिड़े
मुर्शिदाबाद के डोमकल में विपक्षी उम्मीदवारों को नामांकन दाखिल करने से रोके जाने को लेकर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) और विपक्षी कांग्रेस-वाम गठबंधन के समर्थक आमने-सामने आ गए और दोनों तरफ से जमकर ईंट-पत्थर चले। इसके चलते पूरा इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। पथराव में दोनों तरफ के कई कार्यकर्ता घायल हुए हैं।
#WATCH | Congress workers hold protest outside the office of the West Bengal State Election Commission in Kolkata over the murder of the alleged murder of a party worker in Khargram of Murshidabad pic.twitter.com/zz9DnXfLgM
— ANI (@ANI) June 10, 2023
पुलिस ने TMC नेता को किया गिरफ्तार
टीएमसी समर्थकों पर विपक्षी दलों के उम्मीदवारों को नामांकन से रोकने के लिए डोमकल में बीडीओ दफ्तर घेरकर रखने का आरोप है। जिसको लेकर यह झड़प हुई। बाद में भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने बीडीओ कार्यालय के बाहर से सरेआम पिस्तौल लेकर घूमने के आरोप में तृणमूल के स्थानीय अंचल अध्यक्ष बशीर मोल्ला को गिरफ्तार किया है। इसके बाद सियासी पारा और चढ़ गया।
क्या है आरोप?
आरोप है कि विपक्षी उम्मीदवारों को नामांकन से रोकने के लिए वह बीडीओ कार्यालय के बाहर पिस्तौल लेकर पहरा दे रहा था। वाम-कांग्रेस व भाजपा ने नामांकन करने पहुंच रहे विपक्षी उम्मीदवारों के साथ मारपीट करने और भगा देने का आरोप लगाया है। विपक्ष का आरोप है कि सबकुछ पुलिस की मौजूदगी में हो रहा है।
#WATCH | West Bengal: A TMC leader was arrested in Murshidabad's Domkal after a pistol was recovered from him. The TMC leader has been taken to a nearby police station. pic.twitter.com/1iSs4t4Lxo
— ANI (@ANI) June 10, 2023
कांग्रेस कार्यकर्ता की हुई हत्या
गौरतलब है कि नामांकन के पहले दिन मुर्शिदाबाद के खारग्राम में शुक्रवार देर रात एक कांग्रेस कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या भी कर दी गई। कांग्रेस ने तृणमूल पर हत्या का आरोप लगाया है।
भांगड़ में बीडीओ कार्यालय के कर्मचारी को पीटा
इधर, कोलकाता से सटे दक्षिण 24 परगना जिले के भांगड़ दो नंबर ब्लाक के बीडीओ कार्यालय में घुसकर एक कर्मचारी की पिटाई का मामला भी सामने आया है। इसका आरोप भी तृणमूल पर है। हालांकि तृणमूल ने घटना में हाथ होने से इनकार किया है।
.jpg)
उधर, पूर्व बद्र्धमान के कटवा और बीरभूम के लाभपुर में भाजपा उम्मीदवारों को नामांकन से रोकने व मारपीट का आरोप भी तृणमूल पर लगा है। लाभपुर में भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष सोमनाथ मंडल से मारपीट का आरोप है।
नामांकन से डर गई हैं ममता: सुवेंदु अधिकारी
इधर, अशांति की घटनाओं के बीच नेता प्रतिपक्ष व भाजपा विधायक सुवेंदु अधिकारी ने ट्वीट कर निशाना साधते हुए कहा कि ममता बनर्जी व तृणमूल नामांकन से डर गई हैं। इसलिए भाजपा उम्मीदवारों को रोका जा रहा है, लेकिन भाजपा को कोई नहीं रोक पाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।