Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बंगाल पंचायत चुनाव: नामांकन को लेकर कई जिलों में तनाव, रणक्षेत्र बना डोमकल; TMC और कांग्रेस-वाम समर्थक भिड़े

    By Jagran NewsEdited By: Mohd Faisal
    Updated: Sat, 10 Jun 2023 06:19 PM (IST)

    मुर्शिदाबाद के डोमकल में विपक्षी उम्मीदवारों को नामांकन दाखिल करने से रोके जाने को लेकर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) और विपक्षी कांग्रेस-वाम गठबंधन ...और पढ़ें

    Hero Image
    बंगाल पंचायत चुनाव: नामांकन को लेकर कई जिलों में तनाव, TMC और कांग्रेस-वाम समर्थक भिड़े (फोटो पीटीआई)

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता। बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए शुक्रवार को नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने के बाद से विभिन्न जिलों से अशांति व हिंसा की घटनाएं लगातार सामने आ रही है। शनिवार को मुर्शिदाबाद, बीरभूम, हावड़ा, बांकुड़ा, दक्षिण 24 परगना सहित कई जिलों में अशांति की तस्वीरें सामने आई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    TMC और कांग्रेस-वाम गठबंधन के समर्थक भिड़े

    मुर्शिदाबाद के डोमकल में विपक्षी उम्मीदवारों को नामांकन दाखिल करने से रोके जाने को लेकर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) और विपक्षी कांग्रेस-वाम गठबंधन के समर्थक आमने-सामने आ गए और दोनों तरफ से जमकर ईंट-पत्थर चले। इसके चलते पूरा इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। पथराव में दोनों तरफ के कई कार्यकर्ता घायल हुए हैं।

    पुलिस ने TMC नेता को किया गिरफ्तार

    टीएमसी समर्थकों पर विपक्षी दलों के उम्मीदवारों को नामांकन से रोकने के लिए डोमकल में बीडीओ दफ्तर घेरकर रखने का आरोप है। जिसको लेकर यह झड़प हुई। बाद में भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने बीडीओ कार्यालय के बाहर से सरेआम पिस्तौल लेकर घूमने के आरोप में तृणमूल के स्थानीय अंचल अध्यक्ष बशीर मोल्ला को गिरफ्तार किया है। इसके बाद सियासी पारा और चढ़ गया।

    क्या है आरोप?

    आरोप है कि विपक्षी उम्मीदवारों को नामांकन से रोकने के लिए वह बीडीओ कार्यालय के बाहर पिस्तौल लेकर पहरा दे रहा था। वाम-कांग्रेस व भाजपा ने नामांकन करने पहुंच रहे विपक्षी उम्मीदवारों के साथ मारपीट करने और भगा देने का आरोप लगाया है। विपक्ष का आरोप है कि सबकुछ पुलिस की मौजूदगी में हो रहा है।

    कांग्रेस कार्यकर्ता की हुई हत्या

    गौरतलब है कि नामांकन के पहले दिन मुर्शिदाबाद के खारग्राम में शुक्रवार देर रात एक कांग्रेस कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या भी कर दी गई। कांग्रेस ने तृणमूल पर हत्या का आरोप लगाया है।

    भांगड़ में बीडीओ कार्यालय के कर्मचारी को पीटा

    इधर, कोलकाता से सटे दक्षिण 24 परगना जिले के भांगड़ दो नंबर ब्लाक के बीडीओ कार्यालय में घुसकर एक कर्मचारी की पिटाई का मामला भी सामने आया है। इसका आरोप भी तृणमूल पर है। हालांकि तृणमूल ने घटना में हाथ होने से इनकार किया है।

    उधर, पूर्व बद्र्धमान के कटवा और बीरभूम के लाभपुर में भाजपा उम्मीदवारों को नामांकन से रोकने व मारपीट का आरोप भी तृणमूल पर लगा है। लाभपुर में भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष सोमनाथ मंडल से मारपीट का आरोप है।

    नामांकन से डर गई हैं ममता: सुवेंदु अधिकारी

    इधर, अशांति की घटनाओं के बीच नेता प्रतिपक्ष व भाजपा विधायक सुवेंदु अधिकारी ने ट्वीट कर निशाना साधते हुए कहा कि ममता बनर्जी व तृणमूल नामांकन से डर गई हैं। इसलिए भाजपा उम्मीदवारों को रोका जा रहा है, लेकिन भाजपा को कोई नहीं रोक पाएगा।