Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस नेता की हत्या पर मुर्शिदाबाद में तनाव, कार्यकर्ताओं ने किया EC ऑफिस का घेराव; BJP ने TMC पर उठाए सवाल

    By AgencyEdited By: Mohd Faisal
    Updated: Sat, 10 Jun 2023 04:27 PM (IST)

    पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में एक पार्टी कार्यकर्ता की हत्या को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चुनाव कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान रा ...और पढ़ें

    Hero Image
    कांग्रेस नेता की हत्या पर मुर्शिदाबाद में तनाव, कार्यकर्ताओं ने किया EC ऑफिस का घेराव (फोटो एएनआइ)

    कोलकाता, एजेंसी। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में कांग्रेस के एक नेता की हत्या के बाद से क्षेत्र में तनाव बना हुआ है। इस घटना को लेकर कांग्रेस पार्टी आक्रामक रुख अपनाए हुए हैं। बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में एक नेता की हत्या को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चुनाव कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने जमकर नारेबाजी भी की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बंगाल भाजपा प्रमुख सुकांत मजूमदार ने उठाए सवाल

    वहीं, पश्चिम बंगाल भाजपा प्रमुख सुकांत मजूमदार ने कांग्रेस नेता की हत्या पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि कल एक कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई थी। अगर पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था बरकरार है तो चुनाव नजदीक आने पर हत्याएं क्यों होती हैं?

    सुकांत मजूमदार ने आगे कहा कि हमने पंचायत चुनाव के दौरान केंद्रीय बलों की तैनाती के लिए राज्यपाल से अनुरोध किया है। हमने यह भी अनुरोध किया है कि चुनाव ड्यूटी पर किसी भी संविदा कर्मचारी को अनुमति नहीं दी जानी चाहिए और हमने मतदान केंद्रों के साथ-साथ मतगणना हॉल में सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की है।

    TMC नेता को किया गिरफ्तार

    बता दें कि मुर्शिदाबाद के डोमकल में एक टीएमसी नेता के पास से पिस्टल बरामद होने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल टीएमसी नेता को नजदीकी पुलिस थाने ले जाया गया है।

    https://publish.twitter.com/?query=https%3A%2F%2Ftwitter.com%2FANI%2Fstatus%2F1667482560971288576&widget=Tweet

    बता दें कि एक दिन पहले यानी 9 जून को खारग्राम में फुलचंद शेख की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। शुक्रवार को आगामी राज्य पंचायत चुनावों के लिए नामांकन दाखिल करने का पहला दिन था।