Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bengal Panchayat Election: पंचायत चुनाव से पहले बदल सकते हैं राज्य के मुख्य सचिव! अटकलों ने पकड़ा जोर

    By Jagran NewsEdited By: Mohd Faisal
    Updated: Mon, 12 Jun 2023 09:43 PM (IST)

    वर्तमान मुख्य सचिव हरिकृष्ण द्विवेदी का कार्यकाल जून में समाप्त हो रहा है। प्रशासनिक खेमे में हर कोई जानता है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्विवेदी का कार्यकाल बढ़ाना चाहती हैं लेकिन केंद्र सरकार इस पर मुहर लगाएगी या नहीं इसको लेकर भी अटकलें हैं।

    Hero Image
    Bengal Panchayat Election: पंचायत चुनाव से पहले बदल सकते हैं राज्य के मुख्य सचिव! (फोटो एएनआइ)

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता। राज्य चुनाव आयोग ने आठ जुलाई को पंचायत चुनाव कराए जाने की घोषणा की है, लेकिन क्या उससे पहले राज्य के मुख्य सचिव बदल सकते हैं?

    वर्तमान मुख्य सचिव हरिकृष्ण द्विवेदी का कार्यकाल जून में समाप्त हो रहा है। प्रशासनिक खेमे में हर कोई जानता है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्विवेदी का कार्यकाल बढ़ाना चाहती हैं, लेकिन केंद्र सरकार इस पर मुहर लगाएगी या नहीं, इसको लेकर भी अटकलें हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक जुलाई से पहले हो सकती है नए नाम की घोषणा

    अगर केंद्र सरकार नहीं मानी तो एक जुलाई से पहले राज्य के नए मुख्य सचिव के नाम की घोषणा हो सकती है। ऐसे में मौजूदा गृह सचिव बीपी गोपालिका अगले मुख्य सचिव बनने की दौड़ में आगे हैं। आमतौर पर गृह सचिव को मुख्य सचिव के पद पर पदोन्नत किया जाता है। पिछले कई सालों से यही नियम रहा है।

    एक सूत्र का दावा है कि न तो भाजपा और न ही केंद्र सरकार को इस नाम पर आपत्ति है, लेकिन द्विवेदी को लेकर भाजपा के पास अनेक आपत्तियां हैं। खासकर नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी को। सुवेंदु द्विवेदी के खिलाफ मुखर रहे हैं।

    शाह-सुवेंदु की बैठक में मसले पर चर्चा

    अपुष्ट सूत्रों का दावा है कि हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और सुवेंदु अधिकारी के बीच एक निजी बैठक में इस मामले पर चर्चा हुई थी। हालांकि, किसी भी पक्ष ने आधिकारिक तौर पर इस बात को स्वीकार नहीं किया। प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक, राज्य सचिवालय नबान्न पहले ही केंद्र को पत्र भेजकर द्विवेदी का कार्यकाल बढ़ाने का अनुरोध कर चुका है।

    केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय लेता है कार्यकाल को बढ़ाने का निर्णय

    एक आइएएस अधिकारी के कार्यकाल को बढ़ाने का निर्णय केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय द्वारा लिया जाता है। वह मंत्रालय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथ में है। हालांकि कई लोगों का कहना है कि कई बार शाह उस मामले में फैसला ले लेते हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री को सूचित करने के बाद यह फैसला लिया। एक सूत्र के मुताबिक, इसीलिए सुवेंदु ने दिल्ली में शाह से द्विवेदी के बारे में चर्चा की। हालांकि, अभी यह साफ नहीं है कि केंद्र सरकार द्विवेदी के कार्यकाल को बढ़ाने पर राजी होगी या नहीं।

    द्विवेदी का कार्यकाल बढ़ाए जाने के पक्ष में ममता

    राज्य प्रशासन के एक वर्ग का यह भी दावा है कि गोपालिका ही अगले मुख्य सचिव होंगे। अंतिम समय में बड़े बदलाव को छोडक़र राज्य को पंचायत चुनाव से पहले एक नया मुख्य सचिव और एक नया गृह सचिव मिलना तय है। हालांकि, अभी यह तय नहीं है कि अगला गृह सचिव कौन होगा।

    कई लोग कह रहे हैं कि मुख्यमंत्री ने हालात को देखते हुए इसे तय किया है, लेकिन इसे सार्वजनिक नहीं किया। क्योंकि, ममता अब भी चाहती हैं कि द्विवेदी का कार्यकाल बढ़ाया जाए। द्विवेदी मुख्य सचिव बनने से पहले गृह सचिव के पद पर भी रहे।

    अलापन के मामले में केंद्र ने नबान्न का किया था आग्रह मंजूर

    नबान्न सूत्रों के मुताबिक, गोपालिका 31 मई, 2024 को सेवानिवृत्त होने वाले हैं। इससे पहले राज्य के पूर्व मुख्य सचिव अलापन बनर्जी के मामले में केंद्र ने नबान्न का आग्रह मंजूर कर लिया था और उनका कार्यकाल तीन महीने के लिए बढ़ा दिया था। उस समय राज्य सरकार ने कोरोना की स्थिति से अवगत कराते हुए अवधि बढ़ाने का अनुरोध किया था। हालांकि, अलापन ने केंद्र से विवाद के चलते इस्तीफा दे दिया था।

    क्या केंद्र सरकार करेगी नबान्न के अनुरोध को स्वीकार

    वर्तमान में वह मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार के रूप में कार्यरत हैं। जिस दिशा में हालिया राजनीतिक स्थिति जा रही है। कई लोगों को संदेह है कि केंद्र सरकार इस बार नबान्न के अनुरोध को स्वीकार करेगी या नहीं। यदि केंद्र अंतत: द्विवेदी के कार्यकाल का विस्तार नहीं करता है, तो पंचायत चुनावों के मद्देनजर राज्य प्रशासन के शीर्ष स्तर पर फेरबदल तय है।