Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बढ़ सकती है तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी की मुश्किलें, नेता ने पूछताछ के लिए ED के सामने पेश होने से किया इनकार

    By AgencyEdited By: Shalini Kumari
    Updated: Tue, 13 Jun 2023 12:55 PM (IST)

    Teachers Recruitment Scam शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में ईडी ने पूछताछ के लिए टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी को 13 जून को पेश होने का समन भेजा था। वहीं बनर्जी ने इसे समय की बर्बादी बताते हुए पेश होने से इनकार कर दिया है।

    Hero Image
    पूछताछ के लिए ईडी के सामने पेश होने से अभिषेक बनर्जी ने किया इनकार

    कोलकाता, एजेंसी। शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में ईडी ने टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी आज कोलकाता में ईडी कार्यालय में पेश होना था, लेकिन उन्होंने जाने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि वह जन संजोग यात्रा में व्यस्त हैं और इस कारण वे कार्यालय नहीं पहुंच पाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बढ़ सकती हैं अभिषेक बनर्जी की मुश्किलें

    ईडी ने शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में पूछताछ करने के लिए अभिषेक बनर्जी को दिल्ली स्थित अपने ईडी कार्यालय में पेश होने के लिए समन दिया था। वहीं, आज अभिषेक बनर्जी ने कहा है कि उनके पास वक्त नहीं है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ में सहयोग न करने पर ईडी बड़ा एक्शन लेते हुए, उन्हें नोटिस भेजने की तैयारी कर रही है।

    बनर्जी ने ईडी को लिखा पत्र

    टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी ईडी के सहायक निदेशक को लिखा, "वर्तमान में, मैं कोलकाता में नहीं हूं और पश्चिम बंगाल के लोगों से जुड़ने के लिए एक राज्यव्यापी यात्रा के हिस्से के रूप में यात्रा कर रहा हूं। आगे, चूंकि राज्य के लिए पंचायत चुनाव 8 जुलाई को होने की घोषणा की गई है, इसलिए मैं तैयारी में लगा हुआ हूं।" मांगी गई अधिकांश जानकारी / दस्तावेज पहले से ही उपयुक्त सरकारी प्राधिकरणों / विभागों के पास उपलब्ध हैं।"

    ईडी ने मांगा बनर्जी का वीडियो

    ईडी ने अभिषेक बनर्जी का वीडियो मांगा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि वो ईडी के सामने पेश नहीं होंगे और इसे समय की बर्बादी बताया है। दरअसल, एक समारोह के दौरान उन्होंने कहा था कि वह जन संयोग यात्रा में व्यस्त हैं, जो 16 जून को समाप्त होगी। मेरे पास 7-8 दिन बर्बाद करने का समय नहीं है। यात्रा समाप्त होने के बाद मैं पार्टी के साथ चुनाव की तैयारियों में व्यस्त हो जाऊंगा, इसलिए मेरे पास ईडी कार्यालय में पेश होने का समय नहीं है।

    मुझे रोकने की कोशिश कर रही भाजपा

    टीएमसी सांसद ने कहा, "मैं ईडी और सीबीआई को दोष नहीं दूंगा, वे लोग मजबूरी में काम कर रहे हैं। यहां भाजपा मेरी जन संयोग यात्रा को रोकना चाहती है, इसलिए यात्रा के बीच में मुझे समन भेजा गया है। यह सब भाजपा द्वारा मुझे रोकने के लिए किया जा रहा है।"

    टीएमसी के दूसरे नेता भी यह आरोप लगा रहे हैं कि पंचायत चुनाव को प्रभावित करने के लिए ऐसी कार्रवाई की जा रही है। दरअसल, टीएमसी प्रवक्ता कुंतल घोष के एक पत्र के संबंध में ईडी अभिषेक बनर्जी को पूछताछ के लिए बुला रही है।