Bengal News: मैदान में खेल रहे बच्चों पर बदमाशों ने फेंके दो बम, पांच घायल, अस्पताल में भर्ती
Bengal News यह घटना नरेंद्रपुर थाना के दासपाड़ा इलाके में घटी। बच्चों पर हमले के बाद सभी बदमाश फरार हो गए। अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। घायल बच्चों के परिवारों का दावा है कि शुक्रवार दोपहर में जब बच्चे मैदान में खेल रहे थे

कोलकाता, राज्य ब्यूरो। Bengal News: बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के कांकीनाड़ा के बाद अब बदमाशों ने दक्षिण 24 परगना के नरेंद्रपुर में बच्चों पर अपना कहर बरपाया है। यहां के एक सुनसान इलाके के मैदान में खेल रहे बच्चों पर शुक्रवार को बदमाशों ने कथित रूप से बमों से हमला कर दिया, जिसमें पांच बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को कोलकाता के एमआर बांगुड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल सभी बच्चों की उम्र 10-12 वर्ष के बीच है।
पुलिस के अनुसार, यह घटना नरेंद्रपुर थाना के दासपाड़ा इलाके में घटी। बच्चों पर हमले के बाद सभी बदमाश फरार हो गए। अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। घायल बच्चों के परिवारों का दावा है कि शुक्रवार दोपहर में जब बच्चे मैदान में खेल रहे थे, उसी समय कुछ बदमाश सुनसान इलाके में स्थित एक अस्थाई घर में बमों के साथ मौजूद थे। बच्चों ने जब उन्हें देख लिया, तो पहले बदमाशों ने उन्हें वहां से जाने की चेतावनी दी।
नहीं मानी बात तो फेंक दिया बम
लेकिन बच्चों ने जब उनकी बात नहीं मानी तो बदमाशों ने उन पर दो बम फेंके। इसमें पांचों बच्चे घायल हो गए। जब बम की आवाज सुनकर स्थानीय लोग दौड़े तो सभी बदमाश फरार हो गए। सूचना के बाद नरेंद्रपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल बच्चों को अस्पताल पहुंचाया। मौके से पुलिस ने एक खाली ड्राम और एक बाइक बरामद किया है।
माना जा रहा है कि इस घटना के पीछे इलाके का कोई आपराधिक गिरोह है, जिन्होंने इस सुनसान इलाके में घर के अंदर ड्राम में बमों को छिपाकर रखा था। बदमाशों ने किस वजह से बमों को इकट्ठा किया था, इसकी जांच की जा रही है। वहीं, इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। इस घटना ने कानून-व्यवस्था पर भी सवाल खड़ा कर दिया है।
जल्द पकड़े जाएंगे अपराधी : एसपी
वहीं, इस घटना के बाद बारुईपुर जिला पुलिस की एसपी पुष्पा भी दल-बल के साथ मौके पर पहुंची। उन्होंने कहा कि जांच अभी प्रारंभिक चरण में है। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और उनके खिलाफ कठोर कानूनी कदम उठाए जाएंगे। पुलिस आरोपितों को पकडऩे के लिए इलाके के सीसीटीवी की भी जांच कर रही है।
कांकीनाड़ा में बम विस्फोट में बच्चे की चली गई थी जान
बता दें कि कुछ दिन पहले उत्तर 24 परगना के भाटपाड़ा थाना क्षेत्र में कांकीनाड़ा स्टेशन के नजदीक रेलवे ट्रैक पर हुए बम विस्फोट में सात साल के एक बच्चे की मौत हो गई थी एवं दो अन्य घायल हो गया था। पुलिस के अनुसार, बदमाशों ने यह बम रेलवे ट्रैक पर रखा था। बच्चे बम को गेंद समझकर खेलने लगे, जिससे विस्फोट हुआ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।