Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP News: मंदिर में की चोरी, फिर लिखा माफीनामा, कहा- चोरी करने के बाद हो रही परेशानी, हुआ काफी नुकसान, मुझे माफ करना

    By Jagran NewsEdited By: Vinay Kumar Tiwari
    Updated: Fri, 28 Oct 2022 05:01 PM (IST)

    MP News चोर द्वारा चाेरी का सामान चार दिन बाद शुक्रवार को नल जल योजना वाले नल के पास एक माफीनामा लिखकर छोड़ दिया गया। इस माफीनामे में लिखा गया कि सामान चोरी करने के बाद से काफी नुकसान एवं परेशानी हो रही है।

    Hero Image
    MP News: चोर ने चार दिन बाद छत्र व भमंडल नल कनेक्शन के पास छोड़ा

    बालाघाट, जेएनएन। Madhya Pradesh Crime News: धार्मिक स्थानों में चोरी की घटना कोई नई बात नहीं है मगर चोरी करने के बाद कोई चोर सामान को वापस कर जाए ये अपने आप में कम ही होता है। कई बार पहले ऐसे वाक्ये देखने को मिले हैं कि चोरी करने वाला चोर धार्मिक स्थान के आसपास ही सामान को वापस रखकर चला जाता है। मध्य प्रदेश में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां एक चोर ने पहले तो मंदिर में चोरी की, फिर उसे पछतावा हुआ तो उसने चोरी किया हुआ सामान मंदिर के पास ही रखा, साथ ही एक माफीनामा भी लिखकर रखा, जिसमें ये बताया कि किस वजह से वो चोरी किया हुआ सामान वापस रखकर जा रहा है।

    लामता के बाजार चौक स्थित शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में सोमवार की दरमियानी रात अज्ञात चोर ने जैन मंदिर से चांदी के नौ छत्र, एक चांदी का भमडंल और तीन पीतल के भमडंल चोरी कर लिए थे। चोर द्वारा चाेरी का सामान चार दिन बाद शुक्रवार को नल जल योजना वाले नल के पास एक माफीनामा लिखकर छोड़ दिया गया।

    हो रहा नुकसान व परेशानी

    इस माफीनामे में लिखा गया कि सामान चोरी करने के बाद से काफी नुकसान एवं परेशानी हो रही है। मुझे माफ करना, सामान को जैन समाज तक पहुंचा देना। इसीलिए चोरी किया हुआ सामान वापस रखकर जा रहा हूं। इस माफीनामा को पुलिस ने जब्त कर लोगों से हेड राइटिंग का मिलान शुरू कर दिया है।

    जानकारी के अनुसार सोमवार की दमिरयानी रात शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में अज्ञात चोरों ने छत्र व भमंडल चोरी कर लिए थे। चोरी को लेकर परसवाड़ा एसडीओपी सतीश साहू ने भी निरीक्षण किया गया था। चोरी के संबंध में लगातार पुलिस गश्त होने से घबराकर आरोपित ने छत्र और भमंडल माफीनामा पत्र के साथ सफेद रंग, लाल बार्डर के थैले में वार्ड नंबर नौ प्रवीण जैन के मकान के सामने ग्राम पंचायत के नल के गड्ढे में रख दिया था।

    पानी भरने के लिए जैन परिवार इस नल के पास गड्ढे में सफाई करते है। रोज की तरह शुक्रवार को भी सफाई करने गए तो देखा थैला है जिसे लकड़ी से खोला तो भमंडल की चमक दिखाई दी। इसकी जानकारी जैन समाज व पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर सभी एकत्रित हो गए। पुलिस ने सामान की शिनाख्त कराकर जब्ती बनाई है।

    यह भी पढ़ें- Bengal News: भाजपा सांसद दिलीप घोष ने कहा- बंगाल में प्रशासन नाम की कोई चीज नहीं

    यह भी पढ़ें- Cattle Smuggling Case: अनुब्रत मंडल की बेटी को फिर ED का समन, दो नवंबर को किया तलब

    आरोपित ने माफीनामा में चोरी करना स्वीकार किया। माफीनामा में लिखा है कि जब से मंदिर के सामान की चोरी कि तब से बहुत नुकसान एवं परेशानियां उठानी पड़ रही है। स्वयं को लामता निवासी बताया। माफ करना सामान को जैन समाज तक पहुंचाने लिखा गया।

    थाना प्रभारी का कहना

    पीएस डामोर (थाना प्रभारी, पुलिस थाना लामता) का कहना है कि शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर लामता से अज्ञात चोर ने छत्र और भमंडल चोरी कर फरार हो गया था।चोरी के बाद से लगातार आरोपित को पकड़ने गश्त की जा रही थी।चोर ने नल जल योजना के नल के पास एक थैले में चोरी किया हुआ सामान छोड़कर चला गया।जिसमें उसने एक माफीनामा भी लिखा है। आरोपित ने खुद को लामता निवासी बताया है। माफीनामा की हेड राइटिंग से मिलान कराने पर आराेपित का पता लगाया जाएगा।

    comedy show banner
    comedy show banner