Bengal News: CM ममता बनर्जी बोली- अच्छे से मनाएं त्योहार, काली पूजा व छठ पर रहेगी दो-दो दिन की छुट्टी
Bengal News 24 व 25 को काली पूजा और 30- 31 अक्टूबर को छठ पूजा की रहेगी छुट्टी। सीएम ममता बनर्जी ने गुजरात को छोड़कर अन्य राज्यों में अमूल के दूध की कीमत में बढ़ोतरी की आलोचना भी की। उन्होंने कहा कि इनके दाम नहीं बढ़ने चाहिए।

कोलकाता, राज्य ब्यूरो। Bengal News: बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस बार काली पूजा व दीवाली एवं छठ पूजा के अवसर पर राज्य में दो-दो दिन की सरकारी छुट्टी की गुरुवार को घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कोलकाता के जानबाजार में सम्मिलित काली पूजा कमेटी के पूजा पंडाल के उद्घाटन के मौके पर कहा कि 24 और 25 अक्टूबर को राज्य में काली पूजा व दीवाली की छुट्टी रहेगी।
वहीं, 30 और 31 अक्टूबर को राज्य में छठ पूजा की छुट्टी रहेगी। बता दें कि पिछले साल भी बंगाल सरकार ने छठ पर राज्य में दो दिनों की छुट्टी दी थी। वहीं, इस मौके पर ममता ने गुजरात को छोड़कर बंगाल समेत अन्य राज्यों में अमूल के दूध की कीमत में की गई बढ़ोतरी पर सवाल उठाते हुए भाजपा पर परोक्ष रूप से निशाना साधा। ममता ने कहा कि अभी गुजरात में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, इस कारण वहां अमूल के दूध की कीमत में बढ़ोतरी नहीं हुई है।
गुजरात छोड़कर बंगाल सहित अन्य राज्यों में इसकी कीमत बढ़ाई गई है। ममता ने इसकी कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि इस प्रकार का भेदभाव सही नहीं है। गौरतलब है कि अमूल में हाल में गुजरात छोड़कर बाकी राज्यों में दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की घोषणा की है। इसपर काफी सवाल उठ रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Bengal News: IMD ने बताया-दीपावली व काली पूजा के समय होगी भारी बारिश, मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह
चक्रवात को लेकर ममता ने लोगों को किया सतर्क
- ममता ने इस मौके पर चक्रवात को लेकर भी लोगों को सतर्क किया। उन्होंने कहा कि फिर चक्रवात आने की चेतावनी दी गई है। कालीपूजा से पहले 22 अक्टूबर से राज्य में भारी बारिश को लेकर सतर्क किया गया है। इसलिए लोग सतर्क रहें। यह बहुत कठिन समय है।
ममता ने कहा कि बंगाल के तटवर्ती जिलों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की हिदायत दी गई है। बता दें कि अंडमान सागर में उत्पन्न हुआ निम्न दबाव शक्तिशाली होता जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 22 अक्टूबर को निम्न दबाव और घनीभूत हो सकता है और उसके 48 घंटों के अंदर इसके चक्रवात में तब्दील होने की आशंका है, जिसके परिणामस्वरूप दीवाली व काली पूजा के समय बंगाल के विभिन्न जिलों में भारी बारिश की आशंका है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।