Bengal News: छह साल बाद भैया दूज पर ममता के घर पहुंचे मुकुल राय, सक्रिय राजनीति में लौटने की अटकलें तेज
मुकुल के अलावा कोलकाता के पूर्व मेयर व राज्य के पूर्व अग्निशमन मंत्री शोभन चटर्जी भी इस दिन ममता के आवास पर पहुंचे। शोभन भी तृणमूल छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे हालांकि जल्द ही उनका भाजपा से मोहभंग हो गया था और उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी
कोलकाता, राज्य ब्यूरो। Bengal News: भाजपा छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में लौटे मुकुल राय छह साल बाद गुरुवार को भैया दूज पर बंगाल की मुख्यमंत्री व पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी के घर पहुंचे। मुकुल इससे पहले 2016 में ममता के घर भैया दूज पर आए थे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ममता और मुकुल के बीच काफी देर तक बातचीत हुई। इसे लेकर मुकुल के सक्रिय राजनीति में लौटने की अटकलें लगनी शुरू हो गई हैं।
गौरतलब है कि मुकुल 2017 में तृणमूल छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे। 2021 का विधानसभा चुनाव उन्होंने भाजपा के टिकट पर कृष्णानगर उत्तर सीट से लड़ा व जीता था, हालांकि विधानसभा चुनाव के बाद वह भाजपा छोड़कर तृणमूल में लौट आए थे। मुकुल पिछले कुछ समय से बीमार बताए जा रहे थे, जिसके कारण उन्हें सक्रिय राजनीति में नहीं देखा गया लेकिन भैया दूज के दिन उनके ममता के घर आने व उनके साथ बातचीत करने के बाद एक बार फिर उनके सक्रिय राजनीति में लौटने की अटकलें हैं।
मुकुल के अलावा कोलकाता के पूर्व मेयर व राज्य के पूर्व अग्निशमन मंत्री शोभन चटर्जी भी इस दिन ममता के आवास पर पहुंचे। शोभन भी तृणमूल छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे, हालांकि जल्द ही उनका भाजपा से मोहभंग हो गया था और उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी शोभन तृणमूल में अब तक लौटे नहीं हैं लेकिन उनके जल्द ही अपनी पुरानी पार्टी में शामिल होने की अटकलें हैं।
यह भी पढ़ें- Odisha News: एक बेबस पिता ने कहा- हमारी बेटी एक महीने पहले दुनिया छोड़कर चली गई, फिर भी पुलिस हमारी नहीं सुन रही
यह भी पढ़ें- MP News: अब मध्य प्रदेश के निवाड़ी में बनेगा सीएम योगी आदित्यनाथ का मंदिर, हिंदू सत्यनाथ ने किया भूमि पूजन
कोलकाता के पुलिस आयुक्त विनीत गोयल भी इस दिन ममता के घर पहुंचे। गौरतलब है कि ममता के घर पर भैया दूज का बड़े तौर पर आयोजन होता है। इस दिन पार्टी के कई वरिष्ठ मंत्री-नेता उनके घर पहुंचते हैं। कोरोना महामारी के कारण पिछले दो साल ममता के घर पर बड़े तौर पर भैया दूज कार्यक्रम का आयोजन नहीं हो पाया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।