Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP News: अब मध्य प्रदेश के निवाड़ी में बनेगा सीएम योगी आदित्यनाथ का मंदिर, हिंदू सत्यनाथ ने किया भूमि पूजन

    By Jagran NewsEdited By: Vinay Kumar Tiwari
    Updated: Thu, 27 Oct 2022 08:44 PM (IST)

    MP News टेहरका गांव निवासी सत्येंद्र चतुर्वेदी जो स्वामी हिंदू सत्यनाथ के नाम से जाने जाते हैं उनका यहां आश्रम है। उन्होंने आश्रम की भूमि पर ही मंदिर बनवाने का निर्णय लिया है। वह योगी के प्रशंसक हैं और उनकी कार्यशैली से खासे प्रभावित हैं।

    Hero Image
    MP News:- निवाड़ी के टेहरका गांव में स्वामी हिंदू सत्यनाथ बनवा रहे मंदिर।

    निवाड़ी, जेएनएन। Madhya Pradesh News: देश के सबसे बड़े प्रदेश यूपी की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है। यहां के सीएम योगी आदित्यनाथ के कामों के चर्चे भी हर प्रदेश में हो रहे हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ के समर्थकों की भी कोई कमी नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जैसी कुछ लोग नामचीन फिल्मी हस्तियों के चाहने वाले होते हैं उसी तरह से सीएम योगी आदित्यनाथ को भी कुछ ऐसे ही चाहने वाले हैं। जो उनको देवता जैसा मानते हैं और उनके लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। कुछ भक्त उनके लिए मंदिर का भी निर्माण कर रहे हैं। इसी कड़ी में एक ताजा घटनाक्रम मध्य प्रदेश से सामने आया है।

    मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले के टेहरका गांव में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंदिर के लिए गुरुवार को भूमि पूजन किया गया। टेहरका गांव निवासी सत्येंद्र चतुर्वेदी जो स्वामी हिंदू सत्यनाथ के नाम से जाने जाते हैं, उनका यहां आश्रम है। उन्होंने आश्रम की भूमि पर ही मंदिर बनवाने का निर्णय लिया है। वह योगी के प्रशंसक हैं और उनकी कार्यशैली से खासे प्रभावित हैं। मंदिर के लिए भूमि पूजन वेदाचार्य पंडित संतोष पाठक एवं विद्वान शास्त्रियों ने कराया।

    इस दौरान गो पूजन, कन्या पूजन भी विधि विधान से किया गया। भूमि पूजन के बाद स्वामी सत्यनाथ ने कहा कि वह स्वयं के खर्च पर यहां योगी का भव्य मंदिर तैयार करेंगे। मंदिर में योगी आदित्यनाथ की 20 फीट व्यास की 12 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापना की जाएगी। प्रतिमा बनाने वाले कारीगर जयपुर राजस्थान से बुलवाए जा रहे हैं। 2024 की दीपावली पर योगी आदित्यनाथ को इसके लोकार्पण के लिए आमंत्रित किया जाएगा। कुछ दिनों पहले ही अयोध्या में एक योगी भक्त ने मंदिर बनवाया है।

    योगी जब तक पीएम नहीं बनेंगे, तब तक सत्यनाथ नहीं पहनेंगे जूता-चप्पल

    सत्येंद्र चतुर्वेदी उर्फ स्वामी हिंदू सत्यनाथ ने एमबीए किया है। पढ़ाई के दौरान ही वह अपने सहपाठियों के साथ गोरखपुर में आयोजित मेले में जाया करते थे और वहां पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से प्रभावित हुए। फरवरी 2016 में उन्होंने वैराग्य धारण कर योगी आदित्यनाथ की तरह जिंदगी व्यतीत करने का रास्ता चुना।

    यह भी पढ़ें- Bengal News: भाईदूज पर सीएम ममता बनर्जी से मिले शोभन चटर्जी और बैशाखी बनर्जी, TMC में वापसी की अटकलें तेज

    यह भी पढ़ें- Bengal News: सीएम ममता बनर्जी ने हरियाणा में गृह मंत्रियों की चिंतन बैठक से बनाई दूरी, गृह सचिव व डीजीपी भी नहीं आए

    हालांकि अधिकारिक तौर पर उन्होंने रामनवमीं के दिन पांच अप्रैल 2017 को वैराग्य ग्रहण किया और स्वामी हिंदू सत्यनाथ कहलाने लगे। वे भगवा वस्त्र धारण करते हैं। जमीन पर सोते हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में संकल्प लिया था कि जब तक योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री से प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे, तब तक वह जूता चप्पल नहीं पहनेंगे। इसका वह पालन कर रहे हैं।