Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gangasagar Mela: धरती और आसमान से गंगासागर मेले पर रखी जाएगी नजर, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लिया जायजा

    Updated: Wed, 27 Dec 2023 05:22 PM (IST)

    पश्चिम बंगाल में गंगासागर मेले को लेकर राज्य सरकार तैयारियों में जुट गई है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि उनकी सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि अगले महीने दक्षिण 24 परगना जिले में आयोजित होने वाले गंगासागर मेले के दौरान तीर्थयात्रियों को किसी भी तरह की समस्या न हो। सीएम ममता बनर्जी ने सागर द्वीप पर वार्षिक मेले की तैयारियों का जायजा लिया।

    Hero Image
    सीएम ममता बनर्जी ने सागर द्वीप पर वार्षिक मेले की तैयारियों का जायजा लिया। (फाइल फोटो)

    पीटीआई, कोलकाता। पश्चिम बंगाल में गंगासागर मेले को लेकर राज्य सरकार तैयारियों में जुट गई है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि उनकी सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि अगले महीने दक्षिण 24 परगना जिले में आयोजित होने वाले 'गंगासागर मेले' के दौरान तीर्थयात्रियों को किसी भी तरह की समस्या न हो।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री ने तैयारियों का लिया जायजा

    सीएम ममता बनर्जी ने सागर द्वीप पर वार्षिक मेले की तैयारियों का जायजा लिया। उल्लेखनीय है कि यहां 'मकर संक्रांति' के अवसर पर गंगा और बंगाल की खाड़ी के संगम पर पवित्र स्नान करने के लिए देश और विदेश से लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस वर्ष गंगासागर मेला आठ जनवरी से 17 जनवरी के बीच आयोजित हो रहा है।

    यह भी पढ़ेंः Kolkata News: कोलकाता पुलिस शहर में साइबर अपराध-प्रवण क्षेत्रों की पहचान करने के लिए करेगी क्षेत्र मैपिंग, चलाया जाएगा जागरूकता अभियान

    मेले में 40 लाख लोगों के जुटने का अनुमान

    मुख्यमंत्री ने 'नबन्ना सभाघर' (सचिवालय) में समीक्षा बैठक की। इसके बाद उन्होंने कहा कि गंगासागर मेला भारत का सबसे बड़ा मेला है। उन्होंने अनुमान लगाया कि इस साल मेले में कम से कम 40 लाख लोग जुटेंगे। उन्होंने कहा, यह सुनिश्चित करने के लिए सभी उपाय किए जा रहे हैं कि तीर्थयात्रियों को किसी भी कठिनाई का सामना न करना पड़े।

    मेले में करीब 10,000 पुलिसकर्मी तैनात

    ममता बनर्जी ने कहा कि मेले में करीब 10,000 पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। साथ ही यातायात नियमों की योजना बनाई गई है और किसी भी अनहोनी सी निपटने के लिए समुद्र में गश्ती बढ़ा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर कानून-व्यवस्था से समझौता नहीं किया जाएगा। साथ ही चिकित्सा इकाइयां भी स्टैंडबाय पर रहेंगी।

    सैटेलाइट ट्रैकिंग के जरिए वाहनों पर रखी जाएगी नजर

    मुख्यमंत्री ने कहा कि जीपीएस और सैटेलाइट ट्रैकिंग के जरिए वाहनों की आवाजाही पर नजर रखी जाएगी और इस काम के लिए इसरो की मदद ली जाएगी। उन्होंने कहा कि मेला को पर्यावरण-अनुकूल बनाने के लिए कोशिशें जारी हैं। साथ ही सागर द्वीप के चारों ओर आवश्यक ड्रेजिंग कार्य पहले ही हो चुका है।

    यह भी पढ़ेंः Municipality Recruitment Scam: ईडी ने 2,000 अनियमितताओं का विस्तृत मिलान किया पूरा, सबसे ज्यादा मामले उत्तर 24 परगना जिले में