Bengal: कोलकाता में मनरेगा विरोध प्रदर्शन के चौथे दिन अभिषेक बनर्जी ने लिया भाग, कहा- बंगाल यह लड़ाई जीतेगा!
Bengal केंद्रीय योजनाओं के भुगतान को लेकर केंद्र सरकार और पश्चिम बंगाल सरकार के बीच तनातनी जारी है। इसी कड़ी में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता अभिषेक बनर्जी ने 8 अक्टूबर (रविवार) को कोलकाता में चौथे दिन चल रहे मनरेगा विरोध प्रदर्शन में भाग लिया। उन्हें पार्टी के अन्य नेताओं के साथ राजभवन चलो अस्थायी मंच पर बैठे देखा गया।

एएनआइ, कोलकाता। केंद्रीय योजनाओं के भुगतान को लेकर केंद्र सरकार और पश्चिम बंगाल सरकार के बीच तनातनी जारी है। इसी कड़ी में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता अभिषेक बनर्जी ने 8 अक्टूबर (रविवार) को कोलकाता में चौथे दिन चल रहे मनरेगा विरोध प्रदर्शन में भाग लिया। उन्हें पार्टी के अन्य नेताओं के साथ 'राजभवन चलो' अस्थायी मंच पर बैठे देखा गया।
सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' दी जानकारी
आपको बता दें कि नगर पालिका 'नौकरी घोटाला' मामले में रविवार सुबह से केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा टीएमसी के दो मजबूत नेताओं- फिरहाद हकीम और मदन मित्रा पर छापेमारी चल रही है। इस बीच यह बात सामने आई है। शहर में 'राजभवन चलो' धरने के तीसरे दिन के बाद, टीएमसी महासचिव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर एक पोस्ट किया।
अभिषेक बनर्जी ने कहा,"हमारे धरने का तीसरा दिन दो नैतिक जीतों के साथ संपन्न हुआ, जबकि जमींदारों को दिल्ली में अपने टावरों को छोड़कर कोलकाता आने के लिए मजबूर होना पड़ा, राज्यपाल अंततः जल्द से जल्द हमारे प्रतिनिधिमंडल से मिलने के लिए सहमत हो गए हैं। मुझे विश्वास है कि बंगाल यह लड़ाई जीतेगा अपने लोगों के लिए!"
यह भी पढ़ें- Bengal: 'बंगाल में शिक्षा से लेकर कोयला तक हर जगह है सिर्फ घोटाला', CBI की रेड पर बोले BJP सांसद दिलीप घोष
टीएमसी नेताओं ने लगाया आरोप
कई टीएमसी नेताओं का छापेमारी के बाद जमकर गुस्सा फूटा। उन्होंने आरोप लगाया है कि रविवार की छापेमारी कोलकाता में चल रहे इन विरोध प्रदर्शनों के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी की प्रतिक्रिया है।
पश्चिम बंगाल के मंत्री शशि पांजा ने कहा कि बीजेपी राजनीतिक रूप से नहीं लड़ सकती, इसलिए उसने अपनी दो कठपुतलियां सीबीआई और ईडी जारी कर दी हैं क्योंकि केंद्र सरकार को हमारे विरोध के सामने झुकना पड़ा। यही कारण है कि उसने अपने दो खिलौने सीबीआई और ईडी भेज दिए। मंत्री शशि पांजा ने आगे कहा कि यह बदनाम करने का खेल है, लेकिन हम असली मुद्दों पर लड़ना जारी रखेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।