Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bengal: 'बंगाल में शिक्षा से लेकर कोयला तक हर जगह है सिर्फ घोटाला', CBI की रेड पर बोले BJP सांसद दिलीप घोष

    By AgencyEdited By: Mohd Faisal
    Updated: Sun, 08 Oct 2023 03:37 PM (IST)

    भाजपा नेता दिलीप घोष ने पश्चिम बंगाल सरकार पर जमकर हमला बोला। इस दौरान उन्होंने पश्चिम बंगाल सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में हर जगह घोटाले के मामले सामने आ रहे हैं चाहे वह कोयला में हो या फिर शिक्षा विभाग में। दिलीप घोष ने आगे कहा कि देश में जहां भी भ्रष्टाचार होगा उसकी जांच सीबीआई से कराई जाएगी।

    Hero Image
    'बंगाल में शिक्षा से लेकर कोयला तक हर जगह है सिर्फ घोटाला', CBI की रेड पर बोले दिलीप (फाइल फोटो)

    एएनआई, नदिया (पश्चिम बंगाल)। भाजपा नेता दिलीप घोष ने पश्चिम बंगाल सरकार पर जमकर हमला बोला। इस दौरान उन्होंने पश्चिम बंगाल सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में हर जगह घोटाले के मामले सामने आ रहे हैं, चाहे वह कोयला में हो या फिर शिक्षा विभाग में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिक्षा से लेकर कोयला तक हर जगह है सिर्फ घोटाला- दिलीप

    दरअसल, समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान मेदिनीपुर से बीजेपी सांसद दिलीप घोष ने कहा कि पश्चिम बंगाल में शिक्षा से लेकर कोयले तक हर विभाग में सिर्फ घोटाला हो रहा है। यहां हर चीज में घोटाला है और उन मामलों की जांच भी सीबीआई कर रही है।

    दिलीप घोष ने आगे कहा कि देश में जहां भी भ्रष्टाचार होगा, उसकी जांच सीबीआई से कराई जाएगी। देश के कई मंत्री और नेता भ्रष्टाचार के कारण जेल में बंद हैं।

    अगर आप सही हैं तो डरने की जरुरत नहीं- दिलीप घोष

    इस दौरान उन्होंने टीएमसी नेता फिरहाद हकीम और मदन मित्रा के आवास पर चल रही छापेमारी पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि अगर किसी नेक नेता की जांच की जा रही है तो उन्हें डरने की कोई बात नहीं है। जांच चल रही है, डरने की कोई बात नहीं है। अगर आप सही हैं तो आपके साथ कुछ नहीं होगा। अगर आप भ्रष्टाचार में लिप्त हैं तो आपको जेल जाना होगा। उन्होंने कहा कि कुछ समय के लिए इंतजार करें।

    यह भी पढ़ें- TMC नेताओं पर CBI ने कसा शिकंजा, नागरिक निकाय भर्ती में घोटाले को लेकर मंत्री फिरहाद हकीम के आवास पर छापेमारी

    TMC नेताओं के ठिकानों पर CBI की रेड

    बता दें कि सीबीआई ने रविवार को नागरिक निकायों द्वारा की गई भर्ती घोटाले में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के दो नेताओं फिरहाद हकीम और मदन मित्रा के आवासों पर छापेमारी की। सीबीआई की रेड कोलकाता, कांचरापाड़ा, बैरकपुर, हलिसहर, दमदम, उत्तरी दम दम, कृष्णानगर, ताकी, कमरहाटी, चेतला, भवानीपुर समेत लगभग 12 स्थानों पर चल रही है। इसके अलावा नगरपालिका भर्ती पर चल रही जांच में शामिल कई लोगों के परिसरों पर कई छापे मारे गए हैं।

    यह भी पढ़ें- Bengal: जातिगत गणना पर TMC की चुप्पी पार्टी की मंशा पर उठा रही सवाल, अब तक पार्टी का रहा कुछ ऐसा रुख