Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bengal: ओडिशा ट्रेन हादसे में बंगाल के 31 लोगों की मौत, एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने भी गंवाई जान; कई लापता

    By Jagran NewsEdited By: Anurag Gupta
    Updated: Sat, 03 Jun 2023 09:01 PM (IST)

    ओडिशा के बालेश्वर जिले में कोरोमंडल एक्सप्रेस और बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस के पटरी से उतरने एवं मालगाड़ी से टकराने की वजह से हुए भीषण हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 288 हो गई है। दक्षिण पूर्व रेलवे द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार 800 से अधिक यात्री घायल भी हैं।

    Hero Image
    बंगाल के 31 लोगों की मौत (जागरण फोटो)

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता। ओडिशा के बालेश्वर जिले में शुक्रवार शाम हुए भीषण ट्रेन हादसे में बंगाल के अबतक 31 लोगों की जान जाने की खबर है, जिनकी पहचान की गई है। वहीं, इस हादसे में बड़ी संख्या में यात्री घायल भी हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इनमें बंगाल के 25 यात्रियों का ओडिशा के अस्पतालों में और 11 का बंगाल के अस्पतालों में इलाज चल रहा है। राज्य सचिवालय नवान्न की ओर से जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। हालांकि, अभी भी राज्य के विभिन्न जिलों से कई यात्रियों के लापता होने की सूचना मिली रही है। जिनको लेकर उनके स्वजन परेशान हैं।

    अबतक 288 लोगों की मौत

    गौरतलब है कि शुक्रवार शाम कोरोमंडल एक्सप्रेस और बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस के पटरी से उतरने एवं मालगाड़ी से टकराने की वजह से हुए भीषण हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 288 हो गई है। दक्षिण पूर्व रेलवे द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, 800 से अधिक यात्री घायल भी हैं।

    • हादसे के तुरंत बाद बंगाल सरकार ने लोगों की सहायता के लिए राज्य सचिवालय में कंट्रोल रूम भी खोला, जो चौबीसों घंटे काम कर रहा है।
    • बंगाल सरकार ने सभी जिलाधिकारियों को भी इस हादसे से जुड़े पीड़ित लोगों की मदद का निर्देश दिया गया है।

    अधिकारियों के अनुसार, कोलकाता के दो वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को लोगों की मदद के लिए पश्चिम मेदिनीपुर में तैनात किया गया है। इधर, हादसे के शिकार व फंसे हुए यात्रियों को लेकर दो ट्रेन शनिवार को हावड़ा स्टेशन पहुंची।

    एक बयान में कहा गया कि यहां पहुंचे यात्रियों में से कई को हावड़ा में आवश्यक चिकित्सा सहायता और प्राथमिक उपचार प्रदान किया गया।

    हुगली जिला प्रशासन के सूत्रों के अनुसार,

    जिले में कोरोमंडल एक्सप्रेस दुर्घटना में घायलों की कुल संख्या 10 है और दो यात्रियों की सही स्थिति का पता नहीं चल पाया है। घायलों में से आठ का ओडिशा के अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं, दो यात्रियों को ओडिशा की सीमा से लगे पश्चिम मेदिनीपुर जिले के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत

    इस ट्रेन हादसे में दक्षिण 24 परगना जिले के बासंती का एक पूरा परिवार ही उजड़ गया है। बताया जा रहा है कि कोरोमंडल एक्सप्रेस से नौकरी के लिए आंध्र प्रदेश जा रहे बासंती के एक परिवार के तीन सगे भाइयों की एक साथ मौत हो गई, जिससे परिवार में मातम पसरा है।

    इसके अलावा इलाके के दो अन्य लोगों की भी मौत हो गई। इन घटनाओं से पूरे इलाके में शोक की लहर है। बताया जा रहा है कि आर्थिक तंगी के कारण तीनों भाई काम के सिलसिले में जा रहे थे।

    तीन भाइयों के नाम हरन गायेन, निशिकांत गायेन और दिवाकर गायेन बताया जा रहा है, जो ट्रेन दुर्घटना के शिकार हो गए। पता चला है कि तीनों भाई आंध्र प्रदेश में धान कटाई का काम करने जा रहे थे। इसके अलावा इलाके के विकास और संजय हल्दर नामक व्यक्ति की भी मौत हुई है।

    comedy show banner
    comedy show banner