Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Balasore PM Modi Visit: रेल दुर्घटना के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा, घायलों से मुलाकात के बाद बोले पीएम मोदी

    By Jagran NewsEdited By: Yashodhan Sharma
    Updated: Sat, 03 Jun 2023 06:10 PM (IST)

    बालेश्वर जिला मुख्य चिकित्सालय में एक स्थानीय न्यूज चैनल से बातें करते हुए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उड़ीसा के बालेश्वर में घटित रेल दुर्घटना दिल को दहला देने वाली हैं। उन्होंने कहा कि रेल दुर्घटना के दोषियों को कभी बख्शा नहीं जाएगा।

    Hero Image
    रेल दुर्घटना के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा, घायलों से मुलाकात के बाद बोले पीएम मोदी

    जागरण संवाददाता बालेश्वर: ओडिशा में बालेश्वर जिला मुख्य चिकित्सालय में एक स्थानीय न्यूज चैनल से बातें करते हुए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उड़ीसा के बालेश्वर में घटित रेल दुर्घटना दिल को दहला देने वाली हैं।

    दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा

    जो लोग अपने परिवार को खो चुके हैं, उन्हें हम वापस तो नहीं ला सकते, लेकिन रेल दुर्घटना के दोषियों को कभी बख्शा नहीं जाएगा, उन्हें सख्त से सख्त सजा दी जाएगी |

    स्थानीय लोगों का जताया आभार

    उन्होंने उड़ीसा वासियों को इस दुख की घड़ी में कंधे से कंधा मिलाकर लोगों को सहयोग करने के लिए धन्यवाद किया था। साथ ही पीएम ने उड़ीसा सरकार के प्रति भी आभार व्यक्त किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा था कि जो चीज की आवश्यकता होगी, इस दुख की घड़ी में केंद्र सरकार पूरी निष्ठा और दायित्व के साथ अपने कर्तव्य का पालन करेगी |

    दुख की घड़ी में हम साथ खड़े हैं

    पीएम मोदी ने आगे कहा कि जिन लोगों ने अपनों को खोया है, उनके परिजनों के लिए हम प्रार्थना करें तथा दुख की घड़ी में हम उनके पास खड़े हैं |

    उन्होंने कहा कि लोगों की सहायता मैं केंद्र की सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी| इस दुख की घड़ी मैं केंद्र की सरकार लोगों के साथ है |