Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Political Crisis: बिहार में सियासी उठापटक के बीच अमित शाह का बंगाल दौरा रद्द, बदले समीकरण से मिल रहे ये संकेत

    Updated: Sat, 27 Jan 2024 06:46 PM (IST)

    Bihar Political Crisis केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बंगाल दौरा फिलहाल टल गया है। उन्हें रविवार को कोलकाता पहुंचना था। यहां सांगठनिक बैठक करने के बाद सोमवार को नेता प्रतिपक्ष सुभेंदु अधिकारी के गृह जिला पूर्व मेदिनीपुर के मेचेदा में शाह एक जनसभा को भी संबोधित करने वाले थे। लेकिन विशेष परिस्थितियों के चलते शाह का बंगाल दौरा टल गया है।

    Hero Image
    अमित शाह का बंगाल दौरा फिलहाल टला। (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बंगाल दौरा फिलहाल टल गया है। उन्हें रविवार को कोलकाता पहुंचना था। यहां सांगठनिक बैठक करने के बाद सोमवार को नेता प्रतिपक्ष सुभेंदु अधिकारी के गृह जिला पूर्व मेदिनीपुर के मेचेदा में शाह एक जनसभा को भी संबोधित करने वाले थे। लेकिन विशेष परिस्थितियों के चलते शाह का बंगाल दौरा टल गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में राजनीतिक उथल-पुथल

    बंगाल के पड़ोसी राज्य बिहार में राजनीतिक उथल-पुथल मची हुई है। डेढ़ साल बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का 'महागठबंधन' छोड़कर भाजपा के साथ जाने की चर्चा तेज है। कहा जा रहा है कि बिहार में राजनीतिक बदलाव के कारण शाह का बंगाल दौरा टला है।

    यह भी पढेंः कांग्रेस के सामने सीट बंटवारे की सिरदर्दी से पहले गठबंधन बचाने का दोहरा संकट, नीतीश के नए दांव से टूटने की कगार पर INDIA

    बंगाल दौरे पर जाने वाले थे अमित शाह

    शाह के बंगाल दौरे की तैयारियां लगभग पूरी हो गई थीं बताया गया था कि शाह रविवार को पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ बैठक करने के बाद उत्तर 24 परगना जिले के बारासात जाने वाले थे। चार लोकसभा क्षेत्रों के नेतृत्व के साथ संगठनात्मक बैठक होनी थी।

    इसके बाद सोमवार को दोपहर पूर्व मेदिनीपुर के मेचेदा में जनसभा थी। वहां चार लोकसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं को भी बुलाया गया था। शाह को साइंस सिटी में भी एक बैठक के लिए दोपहर में कोलकाता लौटने का कार्यक्रम था। कोलकाता के दो समेत चार लोकसभा क्षेत्रों को लेकर भी सांगठनिक स्थिति का भी अलग से जायजा लेने की तैयारी थी।

    शाह की सभा में ही दिब्येंदु के भाजपा में शामिल होने की थी चर्चा

    चर्चा चल रही थी सोमवार को सभी अटकलों पर विराम लगा कर तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर 2019 में हल्दिया लोकसभा सीट से जीते दिब्येंदु अधिकारी अमित शाह की सभा में भाजपा का झंडा थाम सकते हैं। दिब्येंदु अधिकारी नेता प्रतिपक्ष व भाजपा विधायक सुवेंदु अधिकारी के भाई हैं। 29 जनवरी को पूर्वी मेदिनीपुर के मेचेदा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सभा होनी थी लेकिन अब शाह का दौरा टल गया है। ऐसे में फिलहाल दिब्येंदु के भाजपा में शामिल होने की अटकलें भी फिलहाल थम गई है।

    यह भी पढ़ेंः बंगाल में राहुल की न्याय यात्रा को खतरा? कांग्रेस अध्यक्ष ने ममता बनर्जी को पत्र लिखकर की ये मांग