Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्रीय मंत्री के काफिले पर हुए हमले से गुस्साई BJP, बंगाल भाजपा अध्यक्ष ने दी जवाबी कार्रवाई की चेतावनी

    By Jagran NewsEdited By: Preeti Gupta
    Updated: Sun, 26 Feb 2023 04:23 PM (IST)

    केंद्रीय मंत्री निशीथ प्रमाणिक के काफिले पर बीते दिन हुए हमले के एक दिन बाद भारतीय जनता पार्टी के पश्चिम बंगाल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुकांत मजूमदार ने हमले के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की चेतावनी दी है। (फाइल फोटो)

    Hero Image
    बंगाल भाजपा अध्यक्ष ने प्रामाणिक पर हुए हमले में दी जवाबी कार्रवाई की चेतावनी

    कोलकाता, पीटीआई। पश्चिम बंगाल के कूच बिहार जिले के दिनहाटा में केंद्रीय मंत्री निशिथ प्रमाणिक के काफिले पर बीते दिन हमला हुआ था। घटना के एक दिन बाद भारतीय जनता पार्टी के पश्चिम बंगाल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुकांत मजूमदार ने हमले के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की चेतावनी दी है। बीजेपी पार्टी ने निशिथ प्रमाणिक के काफिले पर हुए हमले को अंजाम देने के लिए तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाया है। लेकिन टीएमसी ने आरोपों को सिरे से नकार दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काफिले पर हुआ पथराव और चलीं गोलियां

    प्रमाणिक ने शनिवार को कहा था कि उनके काफिले पर न सिर्फ पथराव किया गया, बल्कि गोलियां भी चलाई गई और बम भी फेंके गए थे। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री प्रमाणिक एक कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलने जा रहे थे तभी यह हमला हुआ था। उन्होंने बताया कि यह पूरी घटना पुलिस के सामने हुई और वे मूकदर्शक बने खड़े रहे थे।

    हमले के खिलाफ होगी जवाबी कार्रवाई

    डॉ. सुकांत मजूमदार ने कहा कि टीएमसी को यह याद रखना चाहिए कि भगवा पार्टी का उत्तर बंगाल में मजबूत आधार है इसलिए भविष्य में इस तरह के किसी भी हमले के मामले में बीजेपी के कार्यकर्ता जवाबी कार्रवाई करेंगे। उन्होंने टीएमसी पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के काफिले पर हमला इस बात का पर्याप्त सबूत है कि पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था की स्थिति कितनी खराब है।

    राज्य की कानून व्यवस्था धारा 356 लगाने के लिए करती प्रेरित

    मजूमदार ने राज्य में कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए कहा कि वैसे तो बीजेपी किसी भी राज्य में अनुच्छेद 356 (राष्ट्रपति शासन) लगाने के पक्ष में नहीं है लेकिन पश्चिम बंगाल की वर्तमान स्थिति बीजेपी के राज्य नेतृत्व को इसकी मांग के विकल्प पर विचार करने के लिए प्रेरित कर रही है। उत्तर बंगाल के बालुरघाट से लोकसभा सांसद भाजपा नेता ने कहा कि अगर एक केंद्रीय गृह राज्य मंत्री राज्य में सुरक्षित नहीं है, तो पश्चिम बंगाल में आम जनता की दुर्दशा के बारे में सोचें।

    बीजेपी के ऐसे कार्यों से मिलेगी टीएमसी को मजबूती

    बीजेपी के आरोपों का जवाब देते हुए तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता शांतनु सेन ने कहा कि भाजपा को यह महसूस हुआ है कि वह बंगाल में राजनीतिक आधार खो रही है इसलिए भड़काऊ बयानों के साथ राज्य में हिंसा को भड़काने की कोशिश कर रही है। टीएमसी के राज्यसभा सांसद ने कहा कि वे इस तरह के बयान जितना ज्यादा देंगे, उतना ही लोग शांति और विकास के लिए तृणमूल कांग्रेस की तरफ झुकेंगे। पश्चिम बंगाल की भाजपा ने रविवार को प्रमाणिक के काफिले पर हुए हमले के विरोध में पूरे पश्चिम बंगाल में पुलिस स्टेशनों का घेराव करने का आह्वान किया है।

    comedy show banner
    comedy show banner