Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्रीय गृह राज्यमंत्री निशिथ प्रमाणिक पर हमले के बाद राज्यपाल से मिले सुवेंदु, बोले- बंगाल में है जंगलराज

    By Jagran NewsEdited By: Sonu Gupta
    Updated: Sat, 25 Feb 2023 11:50 PM (IST)

    बंगाल के कूचबिहार जिले के दिनहाटा में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री निशिथ प्रमाणिक के काफिले पर शनिवार को हमले की घटना के बाद विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व भाजपा विधायक सुवेंदु अधिकारी ने शाम में राजभवन जाकर राज्यपाल सीवी आनंद बोस से मुलाकात की।

    Hero Image
    केंद्रीय गृह राज्यमंत्री निशिथ प्रमाणिक पर हमले के बाद राज्यपाल से मिले सुवेंदु।

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता। बंगाल के कूचबिहार जिले के दिनहाटा में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री निशिथ प्रमाणिक के काफिले पर शनिवार को हमले की घटना के बाद विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व भाजपा विधायक सुवेंदु अधिकारी ने शाम में राजभवन जाकर राज्यपाल सीवी आनंद बोस से मुलाकात की। सुवेंदु ने राज्यपाल को घटना से अवगत कराया और राज्य की खराब कानून- व्यवस्था को लेकर शिकायत की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ममता सरकार पर बरसे सुवेंदु 

    मुलाकात के बाद सुवेंदु ने पत्रकारों से बातचीत में ममता सरकार पर बरसते हुए कहा कि बंगाल में जंगलराज है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री, जिनको जेड प्लस की सुरक्षा मिली है और केंद्रीय बल के जवान हमेशा उनकी सुरक्षा में हमेशा तैनात रहते हैं, इसके बावजूद उनपर हमला हो जाता है, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आम आदमी यहां सुरक्षित नहीं हैं।

    पूरी स्थिति से राज्यपाल को कराया अवगत 

    सुवेंदु ने बताया कि पूरी स्थिति से उन्होंने राज्यपाल को अवगत कराया है और बताया कि कैसे आम लोग अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। सुवेंदु ने इस दौरान आरोप लगाया कि दिनहाटा के थानेदार (ओसी) की मौजूदगी में प्रमाणिक पर हमला किया गया। उन्होंने इसके लिए तृणमूल कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया। सुवेंदु ने इसके साथ ही चेतावनी दी कि प्रत्येक क्रिया के विपरीत प्रतिक्रिया होती है। तृणमूल ने शुरू किया है, हम शेष करेंगे।

    उल्लेखनीय है कि शनिवार को प्रमाणिक के काफिले पर उनके संसदीय क्षेत्र में हमला किया गया, जिसमें उनकी कार के शीशे भी टूट गए। हमले का आरोप तृणमूल पर है। इससे पहले हाल में तृणमूल ने प्रमाणिक के घर का भी घेराव किया था।

    comedy show banner
    comedy show banner