Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    West Bengal: ममता बनर्जी की पर्ची मिलने के बाद चंद्रिमा ने किया महंगाई भत्ते का ऐलान, भाजपा ने उठाया सवाल

    By Jagran NewsEdited By: Piyush Kumar
    Updated: Wed, 15 Feb 2023 09:53 PM (IST)

    सरकारी कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (डीए) की घोषणा आखिरकार बंगाल विधानसभा में हो ही गई। सदन में उपस्थित मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तरफ से खेल मंत्री अरूप विश्वास के हाथों चंद्रिमा को बजट स्पीच के दौरान एक पर्ची भेजी गई जिसमें इसका जिक्र था।

    Hero Image
    पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की फाइल फोटो।

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता। बंगाल विधानसभा में बुधवार को नाटकीय तरीके से सरकारी कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (डीए) की घोषणा हुई। दरअसल 124 पन्नों के बजट स्पीच में डीए का कोई उल्लेख नहीं था। सदन में उपस्थित मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तरफ से खेल मंत्री अरूप विश्वास के हाथों चंद्रिमा को बजट स्पीच के दौरान एक पर्ची भेजी गई, जिसमें इसका जिक्र था। उसके बाद चंद्रिमा ने इसकी घोषणा की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बजट पेश करने से पहले मंत्रिमंडल की बैठक की मिली थी मंजूरी

    उनका वक्तव्य खत्म होने के बाद विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने ममता को बजट पर अपनी बात रखने का अवसर दिया, जिसके बाद ममता ने भी इस घोषणा को दोहराया। सूत्रों के मुताबिक बजट पेश करने से पहले विधानसभा में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इसे मंजूरी दी गई थी।

    ममता के वक्तव्य रखने से पहले ही भाजपा विधायक सदन से जा चुके थे। बाद में इस बारे में पूछने पर भाजपा विधायक व बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने इसपर सवाल उठाया। वहीं भाजपा विधायक व जाने-माने अर्थशास्त्री अशोक लाहिड़ी ने कहा कि इसे पहले ही बजट स्पीच में शामिल किया जाना चाहिए था। हड़बड़ी में ऐसा करना सही नहीं था। अब बजट स्पीच में इसके लिए संशोधन किया जाना चाहिए।