Move to Jagran APP

'कांग्रेस को जम्मू-कश्मीर से 370 हटने का दर्द', मल्लिकार्जुन खरगे की टिप्पणी पर बरसे PM मोदी

भाजपा के दिग्गज नेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि मैं बंगाल की धरती से गारंटी देता हूं कि यहां शिक्षक भर्ती घोटाला में जो गरीबों के पैसे गए हैं मैं उन्हें उन गरीबों को वापस करवाऊंगा। उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस वामदल और कांग्रेस सब एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं। इन सबने एक-दूसरे के भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए ही इंडी गठबंधन बनाया है।

By Jagran News Edited By: Anurag GuptaPublished: Sun, 07 Apr 2024 04:34 PM (IST)Updated: Sun, 07 Apr 2024 04:48 PM (IST)
'कांग्रेस को जम्मू-कश्मीर से 370 हटने का दर्द', मल्लिकार्जुन खरगे की टिप्पणी पर बरसे PM मोदी
बंगाल में PM नरेन्द्र मोदी की रैली (फोटो: @BJP4India)

राज्य ब्यूरो, सिलीगुड़ी। भाजपा के दिग्गज नेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि मैं बंगाल की धरती से गारंटी देता हूं कि यहां शिक्षक भर्ती घोटाला में जो गरीबों के पैसे गए हैं, मैं उन्हें उन गरीबों को वापस करवाऊंगा। वह रविवार दोपहर बाद जलपाईगुड़ी में एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

loksabha election banner

मल्लिकार्जुन खरगे पर बरसे PM मोदी

पीएम मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के कश्मीर को लेकर दिए बयान का भी जवाब देते हुए कहा कि कल कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस को जम्मू-कश्मीर से 370 हटने का दर्द है। कश्मीर की चर्चा उसे पसंद नहीं है।

इसके साथ ही पीएम ने तृणमूल कांग्रेस को कानून और संविधान को कुचलने वाली पार्टी बताया। ईडी के बाद एनआईए अधिकारियों पर हुए हमले की घटना का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यहां जब केंद्र की जांच एजेंसियां आती हैं तो टीमएसी उन पर हमले करती है और लोगों से करवाती है। संदेशखाली में क्या हुआ, पूरा देश जान चुका है।

PM मोदी ने क्या कुछ कहा?

जलपाईगुड़ी लोकसभा सीट से पुन: भाजपा के उम्मीदवार बनाए गए सांसद डा. जयंत राय के समर्थन में उक्त जनसभा का आयोजन किया गया था। जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने किसी भी तृणमूल कांग्रेस नेता, मंत्री या अन्य जनप्रतिनिधि का नाम लिए बगैर कहा,

ईडी ने करीब 3,000 करोड़ रुपये, संपत्ति आदि चीजें अटैच करके रखी हुई है। मैं एडवाइस ले रहा हूं। ये जो शिक्षक भर्ती में गरीब लोगों के पैसे गए। सरकारी नौकरियों में गरीबों के पैसे गए और जिनका पक्का मिलता है कि हां इनका पैसा गया, तो वो जो 3,000 करोड़ रुपये इनके अटैच किए न, मैं इन गरीबों को वापस करवाऊंगा।

यह भी पढ़ें: 'पाप करने वालों को भूलना मत....' रामनवमी और राम मंदिर का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी

इंडी गठबंधन पर बरसे PM मोदी

उन्होंने आगे कहा कि तृणमूल कांग्रेस, वामदल और कांग्रेस सब एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं। इन सबने एक-दूसरे के भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए ही इंडी गठबंधन बनाया है। मैं कहता हूं भ्रष्टाचार मिटाओ, वे कहते हैं भ्रष्टाचारी बचाओ। वे चाहे जितनी साजिश कर लें, मैं आपको गारंटी देता हूं, चार जून के बाद भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई और तेज होगी। यह मोदी की गारंटी है। इंडी गठबंधन वाले मोदी की गारंटी से डरने लगे हैं।

उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन के पास न नीति है न सिद्धांत। यह मोदी है, जो गारंटी देता है, वो हैं जो गाली देते हैं। आपको 19 अप्रैल को निडर होकर अपने बूथ पर कमल छाप पर वोट डालना है। इस चुनाव में उन्हें सबक सिखाना बहुत जरूरी है। एक-एक पोलिंग बूथ पर तृणमूल कांग्रेस की जमानत जब्त होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें: बिहार की धरती से पाकिस्तान को संदेश दे गए पीएम, इंडी गठबंधन पर चुन-चुन कर किए वार


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.