Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'पाप करने वालों को भूलना मत....' रामनवमी और राम मंदिर का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी

    Updated: Sun, 07 Apr 2024 01:47 PM (IST)

    पीएम मोदी ने राम मंदिर का जिक्र करते हुए कांग्रेस को आड़े हाथों लिया। बता दें कि कांग्रेस ने रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण ठुकरा दिया थ ...और पढ़ें

    Hero Image
    पीएम मोदी ने बिहार में जनसभा को संबोधित करते हुए आईएनडी गठबंधन का जिक्र किया।(फोटो सोर्स: जागरण)

    डिजिटल डेस्क, नवादा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिहार के नवादा के कुंतीनगर मैदान में एक जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने विपक्षी आईएनडी गठबंधन और कांग्रेस, आरजेडी पर जमकर निशाना साधा।

    पीएम मोदी ने तीन तलाक, धारा 270 की समाप्ति, भ्रष्टाचार, जंगलराज, राम मंदिर निर्माण समेत कई मुद्दों का जिक्र किया। गौरतलब है कि पीएम मोदी ने पाकिस्तान और कश्मीर का भी जिक्र किया।

    पीएम मोदी ने पाकिस्तान पर कसा तंज

    प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के बड़े नेता तो दूसरे राज्य में जाकर कहते हैं कि यहां जम्मू कश्मीर का क्या काम है। आप लोग बताइए क्या जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग नहीं है। पीएम मोदी ने कहा कि हमने इस तरह से काम किया पहले जो आंख दिखाते थे आज आटा के लिए भटक रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राम मंदिर को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना

    वहीं, पीएम मोदी ने राम मंदिर का जिक्र करते हुए कांग्रेस को आड़े हाथों लिया। बता दें कि कांग्रेस ने रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण ठुकरा दिया था। पीएम मोदी ने कहा, पिछले दिनों अयोध्या में बनी राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हुई, जिसमें विपक्ष के कई दलों ने हिस्सा नहीं लिया।

    ऐसे नेताओं पर निशाना साधते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि मोदी ने गारंटी दी थी कि अयोध्या में रामलला का भव्य मंदिर बनेगा, आज राम मंदिर का शिखर आसमान छू रहा है। जो पांच सौ वर्षों में नहीं हो पाया, जिस राम मंदिर के निर्माण को रोकने की कांग्रेस और आरजेडी वर्षों तक कोशिश की, वो बन कर तैयार हो गया। देशवासियों के पैसों से मंदिर बना है, देशवासियों ने बनाया है।

    'तीसरे काल मे मोदी की कई और गारंटी आने वाली है'

    प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि  गरीब का बेटा मोदी, गरीब का सेवक है। मैं जब तक देश के हर भाई-बहन की गरीबी दूर नहीं कर लूंगा, चैन से नहीं बैठूंगा। पीएम मोदी ने कहा कि तीसरे काल मे मोदी की कई और गारंटी आने वाली है। 3 लाख दीदी लखपति होंगी। पीएम सूर्य योजना से गरीब मध्यम वर्ग को लाभ होगा। बिजली बिल शून्य होगा।

    यह भी पढ़ें: New Delhi Lok Sabha Seat: रोचक हुई नई दिल्ली की लड़ाई, जनता की अदालत में आमने-सामने दो वकील, किसका केस मजबूत?